Loading election data...

प्रयागराज में BJP का गढ़ बचाने उतरेंगी स्मृति ईरानी, कैबिनेट मंत्री नंदी-सिद्धार्थनाथ के लिए मांगेंगी वोट

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी 21 फरवरी को प्रयागराज शहर की तीन विधानसभाओं में जनसभा को संबोधित करेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2022 2:48 PM

Prayagraj News: यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार करने के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी 21 फरवरी, सोमवार को अपने एकदिवसीय प्रवास पर प्रयागराज आएंगी. वह सुबह दिल्ली से रवाना होकर दोपहर करीब 12 बजे प्रयागराज पहुचेंगी. स्मृति ईरानी यहां कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल ‘नंदी’ और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ के समर्थन में वोट की अपील करेंगी.

मंत्री स्मृति ईरानी प्रयागराज में मांगेंगी वोट

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दोपहर 2:30 बजे प्रयागराज दक्षिण विधानसभा से प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री नंदी के समर्थन में मीरापुर में 3:45 बजे एक सभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद वह प्रयागराज पश्चिमी से भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ के समर्थन में प्रीतम नगर क्षेत्र में शाम 5 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी.

प्रयागराज में वोटबैंक को साधने में जुटी बीजेपी

आखिरी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शहर उत्तरी से भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान विधायक हर्षवर्धन बाजपेई के समर्थन में विधानसभा के कटरा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगी. गौरतलब है कि, प्रयागराज में पांचवें चरण के मतदान को लेकर प्रचार में अब महज पांच दिन शेष है. ऐसे में प्रयागराज में बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा के समर्थन में प्रचार के लिए कई राज्यों से पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पहले से ही डेरा डाल दिया है. प्रयागराज में अगले रविवार को मतदान होने हैं.

Also Read: UP Election: चुनाव के बीच एसपी सिंह बघेल का जोश हाई, बोले- मैनपुरी को ‘यादवलैंड’ कहे जाने का टूटेगा भ्रम
तीसरे चरण के लिए 16 जिलों में मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर 20 फरवरी यानी आज मतदान हो रहा है. इसके बाद चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर होना है. पांचवें चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होना है. छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी.

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

Next Article

Exit mobile version