बरेली में जनप्रतिनिधियों और अफसरों की बेरुखी के बाद उठाया गया अनूठा कदम, श्रद्धालुओं ने खुद बनाया रास्ता
फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के कादरगंज गांव के लोगों के साथ श्रद्धालुओं ने गांव का रास्ता खुद सही करने का फैसला लिया. इस रास्ते पर काफी कीचड़ भरी हुई थी. इससे वाहन फंस रहे थे. गांव के पूर्व प्रधान कुंवर पाल पाठक के मार्गदर्शन में सामूहिक रूप से निर्माण कार्य किया गया. पहले रास्ते को साफ किया गया.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के फतेहगंज पूर्वी के कादरगंज गांव में रामगंगा नदी के घाट पर गंगा स्नान का मेला लगता है. मगर इस बार मेले तक जाने वाला रास्ता काफी बदहाल था. इससे वाहनों के साथ ही पैदल निकलना भी नामुमकिन हो गया था. गांव के लोगों के साथ श्रद्धालुओं ने प्रशासनिक अफसरों के साथ ही जनप्रतिनिधियों से रास्ता सही कराने की फरियाद की. कोई महीनों से कोई सुनवाई नहीं हुई. कुछ दिन बाद ही गंगा स्नान का मेला है.
इसके बाद फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के कादरगंज गांव के लोगों के साथ श्रद्धालुओं ने गांव का रास्ता खुद सही करने का फैसला लिया. इस रास्ते पर काफी कीचड़ भरी हुई थी.इससे वाहन फंस रहे थे. गांव के पूर्व प्रधान कुंवर पाल पाठक के मार्गदर्शन में सामूहिक रूप से निर्माण कार्य किया गया.पहले रास्ते में भरी कीचड़ को साफ किया गया. इसके बाद मिट्टी का भराव कर पुरानी ईंट से रास्ते पर खड़ंजा बिछाया गया है. रास्ता दुरुस्त होने के बाद लोग राम गंगा घाट तक आराम से जा सकेंगे. इसके बाद गांव के लोगों की काफी तारीफ हो रही है. श्रमदान के साथ ही मेले में किसी तरह की श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो. इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है. रामगंगा के घाट पर लगने वाले गंगा स्नान मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है.
Also Read: बरेली में पटाखों की गंधख से तीन बच्चे झुलसे, गंभीर हालत में इलाज को भर्ती, जानें कैसे हुआ हादसा
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद