Universities and colleges re-open : उत्तर प्रदेश में 23 नवंबर से खुलेंगे यूनिवर्सिटी और कॉलेज, गाइडलाइन जारी

Universities and colleges re-open : उत्तर प्रदेश में यूनिवर्सिटी और कॉलेज 23 नवंबर से खोले जा रहे हैं. इसके लिए योगी सरकार ने गाइडलाइन (Guideline)जारी कर दिया है. हालांकि कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में उपस्थिति 50 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2020 7:46 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में यूनिवर्सिटी और कॉलेज 23 नवंबर से खोले जा रहे हैं. इसके लिए योगी सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. हालांकि कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में उपस्थिति 50 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती है. ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद जब देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लगाया गया था उसी वक्त से देश में स्कूल-कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं.

जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कक्षाएं शुरू करने के लिए आदेश जारी किये गये हैं. गाइडलाइन में यह कहा गया है कि कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भीड़ इकट्‌ठी ना हो इसका ध्यान रखना है, इसलिए 50 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों को कॉलेज-विश्वविद्यालय आने की अनुमति नहीं होगी.


Also Read: महबूबा मुफ्ती ने अमित शाह पर साधा निशाना -पहले टुकड़े-टुकड़े गैंप और अब हमें गुपकार गैंग बताकर राष्ट्रविरोधी साबित करने की कोशिश

गाइडलाइंस की प्रमुख बातें इस प्रकार हैं-

– कॉलेज स्कूल में 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति संभव नहीं है.

– सभी विद्यार्थियों को मास्क पहनना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

-परिसर में आने वालों सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग होगी और हैंड वाश और सैनिटाइजेशन की उचित व्यवस्था होगी.

-विद्यार्थियों के बीच छह फीट की दूरी अनिवार्य है

-अभिभावकों की अनुमति आवश्यक होगी.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version