लखनऊ विवि में रात 10 बजे के बाद छात्रों के बाहर निकलने पर रोक, नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में शुक्रवार रात जमकर हुए हंगामे के बाद प्रशासन ने रात 10 बजे के बाद छात्रावास में छात्रों के आने-जाने पर रोक लगा दी है. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

By Sohit Kumar | December 18, 2022 10:01 AM

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में शुक्रवार रात जमकर हंगामा हुआ. यहां छात्र और पुलिस शुक्रवार देर रात लगभग दो बजे उस वक्त आमने-सामने आ गये, जब छात्रावासों से देर रात छात्र बाहर घूम रहे थे. इस दौरान छात्रों की पुलिस से नोकझोक भी हो गई. आरोप है कि चाय पीने निकले छात्रों को गश्त कर रहे पुलिस वालों ने पीटा जिसमें से तीन छात्रों को चोटें आई हैं. इस बीच लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने रात 10 बजे के बाद छात्रावास से छात्रों के बाहर आने-जाने पर रोक लगा दी है.

लखनऊ विवि में रात 10 बजे के बाद छात्रों के बाहर निकलने पर रोक

दरअसल, लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने नोटिस जारी कहा कि, लखनऊ विवि के उभय परिसर के सभी छात्रावासों के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि रात 10 बजे के बाद छात्रावास से बाहर आना-जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. अगर कोई छात्र-छात्रा इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ विश्वविद्यालय नियमानुसार कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही विवि में धारा 144 का हवाला देकर धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है.

छात्रों ने हसनगंज थाने पर किया धरना- प्रदर्शन

दरअसल, लखनऊ विश्वविद्यालय में शुक्रवार रात जमकर हंगामा हुआ. पुलिस वालों पर पिटाई का आरोप लगाते हुए कई हॉस्टलों के छात्रों ने हसनगंज थाने पर धरना-नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान कुछ छात्र आपस में भिड़ गए, जिसमें जूनियर पर सीनियर को पीटने का आरोप लगा.

क्या था पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात करीब डेढ़ बजे सुभाष छात्रावास से 15 से अधिक छात्र चाय पीने निकले. छात्रों का आरोप है कि पुलिस वालों ने रोक कर पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद हास्टल लौटे छात्रों ने अन्य छात्रों को में लेकर हसनगंज थाने में हंगामा किया. मामले की जानकारी एलयू अफसरों को लगी, तो उन्होंने थाने पहुंचकर छात्रों को शांत कराकर वापस भेजा. इसके अलावा हसनगंज थाने पर प्रदर्शन के दौरान ही कुछ जूनियर, सीनियर छात्र आपस में भिड़ गए. यहां महमूदाबाद, हबीबउल्लास हॉस्टल के छात्र और एलबीएस के छात्रों में जमकर हाथापाई हुई.

Next Article

Exit mobile version