15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Unlock-1 : यूपी में भक्तों के लिए खुले धार्मिक स्थलों के दरवाजे, सीएम योगी भी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे

देश के ज्यादातर हिस्सों में आज फिर से धार्मिक स्थल भक्तों के लिए खोल दिये गये. केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों के बीच धार्मिक स्थलों के दरवाजे भक्तों के लिए खोल दिये गये हैं और पूजा पाठ भी शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश में भी आज सारे धार्मिक स्थलों को खुल गये हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखनाथ मंदिर में पहुंचे और पूजा अर्चना की.

लखनऊ : देश के ज्यादातर हिस्सों में आज फिर से धार्मिक स्थल भक्तों के लिए खोल दिये गये. केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों के बीच धार्मिक स्थलों के दरवाजे भक्तों के लिए खोल दिये गये हैं और पूजा पाठ भी शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश में भी आज सारे धार्मिक स्थलों को खुल गये हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखनाथ मंदिर में पहुंचे और पूजा अर्चना की.

राजधानी लखनऊ की ईदगाह मस्जिद में मुस्लिमों ने खुदा की इबादत की. ईदगाह मस्जिद में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक इंतजाम देखे गये. मस्जिद में प्रवेश करने से पहले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है, सामाजिक सुरक्षा मानदंडों का पालन किया जा रहा है. वहीं राजधानी के गुरुद्वारे में भी लोग पूजा करने पहुंचे. लखनऊ के याहियागंज गुरुद्वारे में स्वास्थ्य दिशानिर्देशों के अनुसार मूर्तियों, पवित्र पुस्तकों, आदि को छूने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

बता दें कि देश में कोरोना काल में आज से एक नया फेज शुरू हो चुका है. करीब ढाई महीने बाद आज से देश में एक बड़े अनलॉक की शुरुआत हो चुकी है. देश के तमाम धार्मिक स्थल आज से खुल गए हैं. सुबह से ही मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वार, गिरजाघर में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. इसके तहत आज से धार्मिक स्थल, मॉल और रेस्त्रां खुल रहे हैं. हर राज्य ने अपनी-अपनी गाइडलाइन जारी की है. ऐसा नहीं है कि आज से देश के हर हिस्से में मंदिर खुल रहे हैं. कुछ राज्यों और संस्थाओं ने अभी धार्मिक स्थान ना खोलना ही बेहतर समझा है

धार्मिक परिसर में इन नियमों का करना होगा पालन 

इंट्री गेट पर सैनिटाइजर डिस्पैंसर व थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य

फेस कवर या मास्क लगाये रखने पर ही इंट्री

कोविड-19 संबंधित जागरूकता के लिए पोस्टर लगायें, ऑडियो-वीडियो क्लिप्स भी चले

श्रद्धालु जूते-चप्पल अपने वाहन में ही रखें या सामूहिक रूप से बाहर सुरक्षित रखें

धार्मिक परिसर के आस पास दुकान, स्टॉल व कैफेटेरिया के पास भी सोशल डिस्टैंसिंग मेंटेन हो

अलग-अलग प्रवेश व निकासी की व्यवस्था रहे

प्रवेश से पहले हाथ-पैर की साबुन से धुलाई सुनिश्चित हो

परिसर में संचालित एसी का तापमान 24 से 30 डिग्री के बीच ही रहे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें