उन्नाव कांड में सनसनीखेज खुलासा : एकतरफा प्यार में लड़कियों को पिलाया जहरीला पानी फिर उसके बाद…

Unnao, latest news of Unnao case : उन्नाव (unnao case) जिले में असोहा इलाके के बबुरहा गांव के बाहर दो किशोरियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में सनसनीखेज बात सामने आई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2021 6:52 AM
an image
  • एकतरफा प्यार में लड़कियों को पिलाया जहरीला पानी

  • पाठकपुर निवासी युवक विनय कुमार और उसके एक नाबालिग साथी ने लड़कियों को मारा

  • स्थानीय पुलिस, स्वाट टीम तथा लखनऊ जोन की सर्विलांस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया

उन्नाव (unnao case) जिले में असोहा इलाके के बबुरहा गांव के बाहर दो किशोरियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में सनसनीखेज बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि जहां यह घटना हुई उसके पड़ोस के गांव पाठकपुर निवासी युवक विनय कुमार और उसके एक नाबालिग साथी ने लड़कियों को मारा है. घटना एकतरफा प्रेम प्रसंग के चलते हुई.

मामले में स्थानीय पुलिस, स्वाट टीम तथा लखनऊ जोन की सर्विलांस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. लड़कियों को पानी में कीटनाशक मिलाकर पिलाया गया था. पुलिस महानिरीक्षक के मुताबिक विनय कुमार ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह उन लड़कियों में से एक से एकतरफा प्रेम करता था लेकिन प्रेम प्रस्ताव ठुकराये जाने और मोबाइल नंबर देने से इनकार किये जाने की वजह से वह उससे बेहद नाराज था.

विनय कुमार ने कुछ दिन पहले ही उस लड़की को जान से मारने का मन बना लिया था. लखनऊ रेंज की पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने बताया कि उन्नाव जिले में असोहा इलाके के बबुरहा गांव के बाहर दो किशोरियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पड़ोस के गांव पाठकपुर निवासी युवक विनय कुमार और उसके एक नाबालिग साथी को स्थानीय पुलिस, स्वाट टीम तथा लखनऊ जोन की सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पाठकपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया.

लक्ष्मी सिंह ने बताया कि यह घटना एकतरफा प्रेम प्रसंग के चलते हुई. लड़कियों को पानी में कीटनाशक मिलाकर पिलाया गया था. विनय मृत लड़कियों में से एक से एकतरफा प्रेम करता था और उसने उसके सामने प्रेम प्रस्ताव रखा था, जिसे लड़की ने ठुकरा दिया था. इसके बाद वह उससे दुर्भावना रखने लगा था. पुलिस महानिरीक्षक के मुताबिक विनय कुमार ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह उन लड़कियों में से एक से एकतरफा प्रेम करता था लेकिन प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने और मोबाइल नंबर देने से इनकार किए जाने की वजह से वह उससे बेहद नाराज था और उसने उस लड़की को जान से मारने का मन बना लिया था.

Also Read: उन्नाव मामला : दलित लड़कियों की मौत को लेकर यूपी पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा, जानें क्या था पूरा मामला

पानी की बोतल में कीटनाशक : विनय के मुताबिक घटना वाले दिन उसने घर से लाई गई पानी की बोतल में कीटनाशक मिला दिया था और अपने नाबालिग दोस्त से नमकीन मंगवाकर खेत पर आया था जहां पहले से ही तीनों लड़कियां चारा काट रही थीं. उसने उन लड़कियों को बुलाकर नमकीन खिलाई. उन्होंने जब पानी मांगा तो उसने उस लड़की को पानी पीने को दे दिया जिसे वह चाहता था, लेकिन देखते ही देखते बाकी दोनों लड़कियों ने भी वह पानी पी लिया, जिससे उन दोनों की मौत हो गई.

क्या है मामला : गौरतलब है कि असोहा थाना इलाके के बबुरहा गांव में गत 17 फरवरी की शाम खेतों पर घास लेने गईं तीन दलित किशोरियों के एक खेत में संदिग्‍ध अवस्‍था में बेसुध पाए जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. चिकित्‍सकों ने कोमल (15) और काजल (14) को मृत घोषित कर दिया था, जबकि रोशनी (16) को गंभीर हालत में उन्‍नाव अस्‍पताल ले जाया गया और बाद में कानपुर रेफर कर दिया गया. इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर जमकर हमला किया था. इस मामले की गूंज उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान दोनों सदनों में भी सुनाई दी थी.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version