Unnao News: यूपी के उन्नाव में एक सनसनीखेज मामला सामने देखने को मिला है. धन के लालच में आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है. उन्नाव के आसीवन में चार लोगों ने नवरात्रि में मोटा चढ़ावा मिलने के लालच में एक युवक को भू-समाधि दिला दी. गांव के लोगों ने इस कारनामे की सूचना पुलिस को दी. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने युवक को समाधि वाले गड्ढे से बाहर निकाला.
उन्नाव के ताजपुर गांव में मोटा चढ़ावा चढ़वाने के लालच में एक युवक को जिंदा समाधि दिला दी गई. ताजपुर के रहने वाले शुभम गोस्वामी पुत्र विनीत गोस्वामी ने अपने रिश्तेदारों के बहकावे में आकर नवरात्रि से एक दिन पहले भू-समाधि ले ली. भू-समाधि लेने वाले शुभम गोस्वामी ने बताया, ‘लगभग एक सप्ताह पहले जिला मैनपुरी के रहने वाले मेरे फूफा मुन्ना लाल पांडे ने कहा था कि 26 सितंबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं. मैं अपने साथ बिठूर के पुजारी प्रभा शंकर शुक्ला सफीपुर के मरौदा निवासी सतीश चंद्र उर्फ चंदन उर्फ राहुल पांडे, परियर के शिवकेश दीक्षित दीक्षित को ले आऊंगा. तुम अपने खेत में समाधि ले लेना. हम समाधि के आस-पास अगरबत्ती रख देंगे तथा बांस एवं पॉलीथिन से ढक देंगे. 26 सितंबर से नवरात्रि शुरू हो रही है. इसलिए तुम्हारी समाधि पर हजारों लोग फूल और प्रसाद चढ़ाएंगे तथा दक्षिणा में भी काफी धन आएगा.’
शुभम ने बताया, ‘मेरे फूफा ने सभी पुजारियों के साथ मिलकर खेत में करीब 7 फीट गड्ढा खोदकर मुझे बिठा दिया. गांव के किसी व्यक्ति ने पुलिस को फोन किया तो मुझे निकाला गया. अन्यथा मेरी जान चली जाती.’ पुलिस की पूछताछ में शुभम ने बताया कि उसे सपना आया था कि नवरात्रि से ठीक 40 दिन पहले से कुछ भी नहीं खाना है. इसके बाद से खाना पीना सब बंद कर दिया था. जिंदा रहने के लिए जूस और लिक्विड पीता था. ये बात फूफा को बताई तो उन्होंने समाधि दिलाकर पैसे कमाने का लालच दे दिया था. शुभम गोस्वामी की तहरीर पर उसके फूफा मुन्ना लाल पांडे तथा पुजारियों में शिवकेश दीक्षित, सतीश उर्फ चंदन पांडे, प्रभाशंकर शुक्ला पर 307, 34 आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है.
Also Read: Samajwadi Party Conference: सपा के प्रदेश अध्यक्ष बने नरेश उत्तम पटेल, किसी ने नहीं किया नामांकन