Unnao Vidhan Sabha Chunav 2022: उन्नाव की छह सीटों पर मतदान सम्पन्न, पांच बजे तक 54.05 प्रतिशत वोटिंग

Unnao Vidhan Sabha Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण में आज उन्नाव की छह विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2022 6:09 PM

उन्नाव में पांच बजे तक 54.05 प्रतिशत वोटिंग

उन्नाव की छह सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया है. पांच बजे तक 54.05 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इससे पहले, तीन बजे तक 47.29, दोपहर एक बजे तक 35.01, दोपहर 11 बजे तक 21.36 और 9 बजे तक 9.26 फीसदी मतदान हुआ था.

साइकिल का बटन दबाने पर निकल रही बीजेपी की पर्ची- सपा

सपा का आरोप है कि उन्नाव की भगवंत नगर विधानसभा 166 के महाराजपुर प्राथमिक विद्यालय पोलिंग बूथ पर साइकिल का बटन दबाने पर बीजेपी की पर्ची निकल रही है. सपा ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है.

उन्नाव में तीन बजे तक 47.29 फीसदी वोटिंग

उन्नाव में तीन बजे तक 47.29 फीसदी वोटिंग हुई है. इससे पहले दोपहर एक बजे तक 35.01 फीसदी, दोपहर 11 बजे तक 21.36 फीसदी और 9 बजे तक 9.26 फीसदी मतदान हुआ था.

भगवंत नगर विधानसभा के बूथ संख्या 396 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे- सपा

सपा ने आरोप लगाया है कि उन्नाव की भगवंत नगर विधानसभा 166 के बूथ संख्या 396 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं और मतदाताओं पर बीजेपी के पक्ष में वोट करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

उन्नाव में एक बजे तक 35.01 फीसदी वोटिंग

उन्नाव में एक बजे तक 35.01 फीसदी वोटिंग हुई है. इससे पहले दोपहर 11 बजे तक 21.36 प्रतिशत और 9 बजे तक 9.26 फीसदी मतदान हुआ था.

सपा का आरोप, बीजेपी के पक्ष में कराया जा रहा मतदान

उन्नाव की मोहान विधानसभा 164 के बूथ संख्या 191 पर भाजपा के पक्ष में जबरदस्ती मतदान कराया जा रहा है. मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की गई है.

उन्नाव में सुबह 11 बजे तक 21.36 प्रतिशत वोटिंग

उन्नाव में सुबह 11 बजे तक 21.36 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इससे पहले, सुबह 9 बजे तक 9.26 फीसदी मतदान हुआ था.

मोहान विधानसभा में भाजपा के पक्ष में कराया जा रहा मतदान- सपा

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उन्नाव की मोहान विधानसभा 164 के बूथ संख्या 191 पर भाजपा के पक्ष में जबरदस्ती मतदान कराया जा रहा है. चुनाव आयोग इसका संज्ञान ले.

उन्नाव के कई बूथों पर मतदान अधिकारी भंग कर रहे गोपनीयता- सपा

सपा का कहना है कि उन्नाव जिले की पुरवा विधानसभा-167 के बूथ संख्या 433, 434, 311, 312 व 408 पर मतदान की गोपनीयता और निष्पक्षता मतदान अधिकारियों द्वारा भंग की जा रही है. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन शीघ्र संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान कराने की कृपा करें.

उन्नाव में सुबह 9 बजे तक 9.26 फीसदी मतदान

उन्नाव की छह सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजे तक 9.26 फीसदी मतदान हुआ है.

Also Read: Hardoi Vidhan Sabha Chunav 2022: हरदोई में सुबह 9 बजे तक 8.14 फीसदी मतदान, शाहाबाद में धीमी गति से वोटिंग
साक्षी महाराज ने किया वोट

उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि सभी 6 सीटें बीजेपी जीतेगी.


उन्नाव में 12 पोलिंग बूथ पर मतदान प्रभावित

उन्नाव में 12 पोलिंग बूथ पर मतदान प्रभावित है. पुरवा विधानसभा में बूथ संख्या 435, 363, 226, 183, 238 में ईवीएम खराब हो गई है. सफीपुर के बूथ संख्या 250 पर वीवीपैट मशीन खराब हो गई है. सफीपुर के बूथ संख्या 318 पर ईवीएम खराब है. बांगरमऊ के बूथ संख्या 283, 341, 05, 44 पर भी ईवीएम खराब है.

मोहान विधानसभा में ग्राम प्रधान मतदाताओं को कर रहे परेशान- सपा

उन्नाव जिले की मोहान विधानसभा 164 बूथ नंबर 53, 54, 55 पर गांव के प्रधान वोट डालने में मतदाताओं को परेशान कर रहे हैं. सपा ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से मामले का संज्ञान लेकर निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने की मांग की है.

उन्नाव सदर विधानसभा 165 के बूथ नंबर 71 पर ईवीएम खराब

उन्नाव सदर विधानसभा 165 के बूथ नंबर 71 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से इसे लेकर शिकायत की है.

उन्नाव में मतदान शुरू

उन्नाव की छह विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. मतदान सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा.

Unnao Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण का मतदान आज है. इस चरण में उन्नाव की भी छह विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने यहां की पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि एक सीट पर समाजवादी पार्टी को जीत मिली थी.

उन्नाव में विधानसभा सीटें

  • बांगरमऊ

  • सफीपुर (सुरक्षित)

  • मोहान (सुरक्षित)

  • उन्नाव सदर

  • भगवंत नगर

  • पुरवा

Also Read: UP Chunav 2022 Voting LIVE: यूपी चुनाव के चौथे चरण में आज मतदान, 9 जिलों की 59 सीटों पर होगी वोटिंग
बांगरमऊ विधानसभा

बांगरमऊ विधानसभा में कुल मतदाता 3,57,017 हैं. यहां पिछली बार 59.8 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. कुल 10 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने श्रीकांत कटियार, सपा ने मुन्ना अल्वी, बसपा ने रामकिशोर पाल और कांग्रेस ने आरती बाजपेयी को प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: UP Chunav 2022: चौथे चरण के चार जिलों में बीजेपी ने 2017 में किया था क्लीन स्वीप, इस बार क्या होगा?
सफीपुर (सुरक्षित) विधानसभा

सफीपुर (सुरक्षित) विधानसभा में कुल मतदाता 3,45,886 हैं. यहां पिछली बार 60.16 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. कुल 7 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने बंबालाल दिवाकर, सपा ने सुधीर रावत, बसपा ने राजेंद्र गौतम और कांग्रेस ने शंकरलाल गौतम को प्रत्याशी बनाया है.

मोहान (सुरक्षित) विधानसभा

मोहान (सुरक्षित) विधानसभा में कुल मतदाता 3,42,702 हैं. यहां पिछली बार 62.71 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. कुल 9 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने बृजेश कुमार रावत, सपा ने डॉ.आंचल वर्मा, बसपा ने सेवकलाल रावत और कांग्रेस ने मधु रावत को प्रत्याशी बनाया है.

उन्नाव सदर विधानसभा

उन्नाव सदर विधानसभा में कुल मतदाता 4,09,053 हैं. यहां पिछली बार 60.5 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. कुल 10 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने पंकज गुप्ता, सपा ने डॉ. अभिनव कुमार, बसपा ने देवेंद्र सिंह और कांग्रेस ने आशा सिंह को प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: UP Chunav 2022: चौथे चरण की 59 सीटों में से 51 पर बीजेपी का कब्जा, दोहरा पाएगी अपना पिछला प्रदर्शन?
भगवंत नगर विधानसभा

भगवंत नगर विधानसभा में कुल मतदाता 4,16,097 हैं. यहां पिछली बार 57.2 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. कुल 8 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने आशुतोष शुक्ला, सपा ने अंकित सिंह परिहार, बसपा ने ब्रजकिशोर वर्मा और कांग्रेस ने जंगबहादुर सिंह को प्रत्याशी बनाया है.

पुरवा विधानसभा

पुरवा विधानसभा में कुल मतदाता 4,15,115 हैं. यहां पिछली बार 62.79 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. कुल 13 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने अनिल सिंह, सपा ने उदयराज यादव, बसपा ने विनोद त्रिपाठी और कांग्रेस ने उरूसा राना को प्रत्याशी बनाया है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election News) की ताजा खबरें, लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज और पीलीभीत (Pilibhit News), लखीमपुर खीरी (Lakhimpur News), सीतापुर (Sitapur News), हरदोई (Hardoi News), उन्नाव (Unnao News), लखनऊ (Lucknow News), रायबरेली (Raibareli), बांदा (Banda News), फतेहपुर (Fatehpur News) में हो रहे मतदान की हर जानकारी के लिए prabhatkhabar.com लॉगइन करें.

Next Article

Exit mobile version