Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में बिजली कटौती से लोग बेहाल हैं. नगरीय इलाके में 10 से 12 घंटे तक की कटौती हो रही, तो वहीं देहात में 15 से 18 घंटे तक की कटौती होने की शिकायत मिल रही है. मगर बिजली सब स्टेशन के जेई और कर्मचारी फोन उठाने को भी तैयार नहीं हैं. बिजली कटौती और फाल्ट के कारण लोग रातभर सो भी नहीं पा रहे हैं.
अफसर और कर्मचारियों के फोन बंद होने के कारण लोगों को गर्मी में रातभर जाग काटनी पड़ती है. लोगों का कहना है कि बिजली आपूर्ति की हालत 15 वर्ष पूर्व की तरह हो चुकी है. मगर इस बार सबसे बड़ी समस्या अफसर कर्मचारियों से लेकर विद्युत सब स्टेशनों पर कोई सुनवाई नहीं होती. सभी अपने-अपने फोन बंद कर आराम से सो रहे हैं. मगर गर्मी में लोगों को नींद नहीं आ रही है. बिजली आपूर्ति न होने के कारण गर्मी में स्टूडेंट को भी रात जागकर कटनी पड़ रही है. उन्हें सुबह को मौसम का तापमान कम होने पर नींद आती है. इसलिए स्टूडेंट स्कूल नहीं जा पा रहे हैं तो वहीं तमाम लोगों की ड्यूटी भी छूट रही है.
बिजली आपूर्ति न होने के कारण पानी भी नहीं आ रहा है. इसलिए लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. लोगों का रोजमर्रा का काम मुश्किल हो गया है. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं चल पा रहे हैं.
शहर के रामपुर रोड की जागृति नगर कॉलोनी, आनंद विहार, स्वाले नगर, किला, सुभाष नगर, मढ़ीनाथ, इज्जतनगर, पुराना शहर, बानखाना, इज्जतनगर समेत तमाम इलाकों में ट्रांसफार्मर और लाइन में फाल्ट की सबसे अधिक दिक्कत है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद