Loading election data...

Aligarh News: एएनएम पत्नी की जगह अनट्रेंड पति लगा रहा बच्चों को इंजेक्शन, दो महीने से चल रहा ‘खेल’

अलीगढ़ जनपद के हरदुआगंज सीएचसी के अंतर्गत सफेदपुरा पंचायत घर पर टीकाकरण अभियान चल रहा है, जिसमें एएनएम गायत्री देवी की जगह उनका पति मेहराज सिंह बच्चों को सुरक्षा के लिए टीके लगा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2022 9:38 PM

Aligarh News: घर में पत्नी के बीमार पड़ने पर पति के द्वारा घरेलू काम करते हुए अधिकतर आपने देखा होगा, परंतु अलीगढ़ के हरदुआगंज में एएनएम पत्नी के चोट लगने पर उसकी जगह उसका अनट्रेंड पति बच्चों को 2 माह से अधिक समय से इंजेक्शन लगा रहा है.

पत्नी की जगह पति कर रहा टीकाकरण

अलीगढ़ जनपद के हरदुआगंज सीएचसी के अंतर्गत सफेदपुरा पंचायत घर पर टीकाकरण अभियान चल रहा है, जिसमें एएनएम गायत्री देवी की जगह उनका पति मेहराज सिंह बच्चों को सुरक्षा के लिए टीके लगा रहा है. मेहराज सिंह टीकाकरण के लिए अनट्रेंड व्यक्ति है, जोकि बच्चों को टीकाकरण के अंतर्गत टीके लगा रहा है. पति मेहराज सिंह का कहना है कि एएऩम पत्नी की हादसे में सिर में चोट आने से तबियत खराब रहती है, जिसके चलते वह दो माह से टीकाकरण कर रहे हैं. कोरोना का टीका भी लगा चुके हैं, जबकि इसके लिए किसी भी प्रकार कोई प्रशिक्षण भी नहीं लिया गया है. पत्नी की जगह पति के काम करने की जानकारी पर हरदुआगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रवेंद्र कुमार ने है कि मामला संज्ञान में आ या है, जल्द ही पूरे मामले की जांच पड़ताल होकर कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version