UP News : ड्यूटी से गायब स्वास्थ्य विभाग के 229 चिकित्सकों की सेवा समाप्त, अब दोबारा होगी भर्ती

प्रदेश में वर्ष 2020-21 के दौरान अलग-अलग चरण में एल-2 ग्रेड में करीब 1009 चिकित्सकों का चयन किया गया था. इन चिकित्सकों में कुछ ने काउंसलिंग के बाद अस्पताल में तैनाती ले ली. वहीं कई चिकित्सकों ने नियुक्ति पत्र लेने के बाद भी कार्यभार ग्रहण नहीं किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2022 9:38 AM

Lucknow News: प्रदेश में लम्बे समय से ड्यूटी के गायब सैकड़ों चिकित्सकों को लेकर स्वास्थ्य महकमे ने बड़ा कदम उठाया है. विभाग ने अस्पताल आवंटित होने के बाद ड्यूटी ज्वाइन न करने वाले 229 डॉक्टरों की सेवा समाप्त कर दी है. अब इन पदों को रिक्त मानते हुए दोबारा भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इस सम्बन्ध में निदेशक (प्रशासन) डॉ. राजा गणपति आर ने आदेश जारी कर दिया है.

प्रदेश में वर्ष 2020-21 के दौरान अलग-अलग चरण में एल-2 ग्रेड में करीब 1009 चिकित्सकों का चयन किया गया था. इन चिकित्सकों में कुछ ने काउंसलिंग के बाद अस्पताल में तैनाती ले ली. वहीं कई चिकित्सकों ने नियुक्ति पत्र लेने के बाद भी कार्यभार ग्रहण नहीं किया.

छह महीने का वक्त बीतने के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्मिक शाखा ने इन चिकित्सकों की पूरी जानकारी जुटायी. इस दौरान पता चला कि छह माह बीतने के बाद भी 229 चिकित्सकों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है. इन्होंने इस सम्बन्ध में कोई जानकारी भी नहीं दी. ऐसे में इनका नियुक्ति आदेश निरस्त कर दिया गया है.

निदेशक (प्रशासन) डॉ. राजा गणपति आर ने सम्बन्धित चिकित्सकों की सूची लोक सेवा आयोग के सचिव और सम्बन्धित जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों सहित अन्य अफसरों को भेज दी है.

Next Article

Exit mobile version