19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

69000 Shikshak Bharti Result: अभी चेक करें मार्कशीट, atrexam.upsdc.gov.in से रिजल्ट देखने का ये है तरीका

69000 Shikshak Bharti Result : उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती का परिणाम कल घोषित कर दिया गया था. आज परिणाम देखने के लिए वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है. आप आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर मार्कशीट्स के जरिए अपना परिणाम देख सकते हैं.

69000 Shikshak Bharti Result : उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती का परिणाम कल घोषित कर दिया गया था. आज परिणाम देखने के लिए वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है. आप आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर मार्कशीट्स के जरिए अपना परिणाम देख सकते हैं. परीक्षार्थी अब इस वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए 431466 अभ्यर्थियों ने पंजीकृत किया था जिसमें से 409530 परीक्षा में शामिल हुए थे. कल जो परीक्षा परिणाम घोषित किया गया उसमें 146060 (35.66 प्रतिशत) परीक्षार्थी सफल हुए. जिसमें सामान्य वर्ग के 36614, ओबीसी 84868, एससी 24308 और एसटी के 270 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. यही नहीं कोर्स के अनुसार डीएलएड (बीटीसी) के 38610 अभ्यर्थी, शिक्षामित्र के 8018, बीएड के 97368 छात्र और अन्य पाठ्यक्रम करने वाले 2064 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

Direct Link

आइए जानते हैं कि वेबसाइट के जरिए आप कैसे चेक करें अपना रिजल्ट:

स्टेप 1: वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: यहां रिजल्ट का लिंक बना है इस पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर डालें और फिर कैप्चा कोड बॉक्स में भरें. सब्मिट बटन दबाएं

स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट भी आप ले सकते हैं.

क्या था विवाद:

पाठ्यक्रम के बाहर से पूछे गए हिन्दी साहित्य के तीन प्रश्नों पर पर विवाद था. हालांकि इसका समाधान निकल गया और हर सवाल के लिए एक-एक (यानि कुल तीन-तीन) नंबर सभी अभ्यर्थियों को एक समान रूप से दिया गया. 6 जनवरी 2019 को ये परीक्षा आयोजित हुई थी.

आंसर शीट पहले ही हो चुकी है जारी:

सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे गए सवालों के आधार पर भर्ती की फाइनल आंसर आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही डाली जा चुकी है. रिजल्ट का इंतजार कर रहे परीक्षार्थी अब परीक्षा नियामक प्राधिकारी (उत्तर प्रदेश, प्रयागराज) की आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें