Loading election data...

UP Election 2022: पश्चिमी यूपी से पूर्वांचल के लिए अपील, जानें छठे चरण को लेकर जयंत चौधरी ने क्या कहा

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने पूर्वांचल में जारी मतदान को लेकर वोटर्स से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है. जयंत ने बिना नाम लिए बीजेपी का घेराव करते हुए कहा कि इतनी वोट डालो के किसान विरोधियों के छक्के छूट जाएं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2022 12:30 PM

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए छठे चरण में प्रदेश के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर 3 मार्च यानी आज मतदान हो रहा है. इस बीच रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने पूर्वांचल में जारी मतदान को लेकर वोटर्स से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है. जयंत ने बिना नाम लिए बीजेपी का घेराव करते हुए कहा कि इतनी वोट डालो के किसान विरोधियों के छक्के छूट जाएं.

इतनी वोट डालो के किसान विरोधियों के छक्के छूट जाए- जयंत

समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पार्टी वेस्ट यूपी में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब सपा के समर्थन में मतदान की अपील कर रहे हैं. जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, ‘आज उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव का छटा दौर है। पुरुष, महिला, युवा और बुजुर्ग – इतनी वोट डालो के किसान विरोधियों के छक्के छूट जाए.’

Also Read: Kushinagar Chunav 2022 LIVE: कुशीनगर की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, वोटर्स में जबरदस्त उत्साह
सपा की वाराणसी में संयुक्त रैली

दरअसल, छठे चरण के चुनाव के बीच सातवें चरण के लिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. इस क्रम में समाजवादी पार्टी भी किसी से पीछे नहीं है. वाराणसी में सातवें चरण के दौरान चुनाव होना है. यहां बृहस्पतिवार को जयंत चौधरी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की सीएम एक संयुक्त रैली में शामिल होंगे. यह रैला वाराणसी के हरहुआ प्रखंड के ऐढ़े गांव में होगी

Also Read: Siddharthnagar Chunav 2022 Live: सिद्धार्थनगर की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, वोटर्स की लगी लंबी लाइन
छठे चरण में कुल 676 प्रत्याशी

छठे चरण में कुल 676 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 57 सीटों में 46 सीटें भाजपा और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने जीती थी, हालांकि सुभासपा इस बार बीजेपी का दामन छोड़ समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है.

छठे चरण के 57 विधानसभा क्षेत्र

छठे चरण के 57 विधानसभा क्षेत्रों में जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है. उनका विवरण ये रहा- कटेहारी, टांडा, अलापुर (सुरक्षित), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गेनसारी, उतरौला, बलरामपुर (सुरक्षित), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (सुरक्षित), बंसी, इतवा, डोमरियागंज, हररैय्या, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदरी, महादेवा (सुरक्षित), मेंहदावली, खलीलाबाद, धनघाटा (सुरक्षित), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महाराजगंज (सुरक्षित), पनियार, कैम्पियारगंज, पिपराइच, गोरखपुर अर्बन, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजानी (सुरक्षित), चौरी-चौरा, बांसगांव (सुरक्षित), चिलुपारी, खड्ड, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हट, रामकोला (सुरक्षित), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेव, रामपुर कारखाना, भाटपाररानी, सलेमपुर (सुरक्षित), बरहज, बेलथरा रोड (सुरक्षित), रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया विधानसभा सीट.

Next Article

Exit mobile version