Aligarh News : नशे में धुत पिता ने की बेटी की गोली मारकर हत्या, मां से झगड़ा करने पर टोका तो ले ली जान

मां बाप के बीच हो रही लड़ाई को लेकर बचाव में आई बेटी शालिनी पर पिता शीलेंद्र ने नशे में ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. शालिनी को तीन गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पिता फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2022 11:03 AM

Aligarh News: अलीगढ़ में पिता ने बेटी पर गोली चलाई, जिसमें बेटी की मौत हो गई. पिता गोली मारकर फरार हो गया. बेटी के मामा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस फरार पिता की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

अलीगढ़ के मडराक थाना अंतर्गत गांव आबूपुर में शीलेंद्र कुमार जादौन उर्फ कल्लन खेती करता है. उसके परिवार में पत्नी अर्चना, 19 साल की कक्षा 12 की छात्रा बेटी शालिनी व बेटा देवांश थे. शीलेंद्र को शराब पीने की लत थी. मंगलवार रात को भी शीलेंद्र शराब पीकर घर पहुंचा. शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा हुआ. शीलेंद्र अपनी पत्नी को पीटने लगा, तभी बेटी शालिनी ने बीच बचाव की कोशिश की.

मां बाप के बीच हो रही लड़ाई को लेकर बचाव में आई बेटी शालिनी पर पिता शीलेंद्र ने नशे में ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. शालिनी को तीन गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पिता फरार हो गया.

शालिनी के मामा ने आरोपी पिता के खिलाफ तहरीर दी है. सीओ इलाज राघवेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. लड़की के मामा की तहरीर के आधार पर शीलेंद्र कुमार जादौन के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. फरार आरोपी पिता की तलाश में जगह-जगह पुलिस दबिश दे रही है. जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version