UP School Reopen: उत्तर प्रदेश के स्कूलों में एक बार फिर से पढ़ाई की घंटी बजेगी. यूपी के सभी शैक्षणिक संस्थान 14 फरवरी यानी सोमवार से खुल जाएंगे. प्रदेश में नर्सरी एवं कक्षा एक से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थाओं को खोलने की तैयारियां भी शुरू कर दी गयी है. हालांकि स्टूडेंट्स को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा. बता दें कि शैक्षणिक संस्थाओं के साथ ही सभी सरकारी-निजी कार्यालयों में पूरी उपस्थिति के साथ कामकाज होगा. यूपी के अलावा दिल्ली में भी पिछले सोमवार यानी 7 फरवरी से स्कूल खुल गए हैं.
-
आदेश के अनुसार यहां भी कोरोना हेल्प डेस्क स्थापिक करना अनिवार्य होगा.
-
इसी के साथ स्क्रीनिंग करनी होगी और मास्क लगाना जरूरी होगा.
-
स्कूल में उचित साफ-सफाई और स्वच्छ माहौल बनाना.
-
बच्चों को उचित दूरी से बैठाना यानी बैठाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना.
-
स्टाफ रूम, ऑफिस एरिया, असेंबली हॉल और अन्य कॉमन एरिया में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना.
-
स्कूलों में फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य
इससे पहले 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए थे. स्कूल और कॉलेजों में क्लास का संचालन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा था. इस दौरान ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन क्लास भी जारी थीं. लेकिन अब 14 फरवरी से सभी क्लासेज के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. प्रशासन की तरफ से आए आदेश में कहा है कि प्रदेश में सभी जिम 14 जनवरी से खुल सकेंगे. उन्हें कोविड नियमों का पालन करना होगा लेकिन स्वीमिंग पूल एवं वाटर पार्क पूर्व की भांति बंद रहेंगे. रेस्टोरेंट, होटलों के रेस्टोरेंट, फूड ज्वाइंट्स एवं सिनेमा हाल अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित किए जा सकेंगे। इनमें भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करना अनिवार्य होगा. स्क्रीनिंग करनी होगी एवं मास्क जरूरी होगा.