विधानसभा में अखिलेश यादव ने UP में एम्बुलेंस, इलाज और डॉक्टर्स की लापरवाही पर घेरा, बोले- छापामार मंत्री
बतौर नेता प्रतिपक्ष अपने भाषण की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में आए दिन एम्बुलेंस की लापरवाही से संबंधित सवालों की झड़ी लगा दी. उन्होंने तंज करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक को 'छापामार मंत्री' की संज्ञा दे दी. उन्होंने प्रदेश में इलाज में बरती जा रही लापरवाही के लिए सरकार से सवाल पूछे.
UP Assembly Proceeding Live: यूपी की विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार पर जमकर सवाल बरसाये. उन्होंने बतौर नेता प्रतिपक्ष अपने भाषण की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में आए दिन एम्बुलेंस की लापरवाही से संबंधित सवालों की झड़ी लगा दी. उन्होंने तंज करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक को ‘छापामार मंत्री’ की संज्ञा दे दी. उन्होंने प्रदेश में इलाज में बरती जा रही लापरवाही के लिए सरकार से जमकर सवाल उठाए.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में 108 और 102 एम्बुलेंस के समय पर न पहुंचने के लिए आए दिन खबरें प्रकाश में आ रही हैं. मगर सरकार विरोध करने वालों को खामोश कराने में ही लगी हुई है. एक सवाल पूछते हुए कहा कि आए दिन शवों को घर ले जाने के लिए वाहन न मिलने की खबर मिलती है. क्या इस सरकार को इसकी व्यवस्था नहीं की जा सकती थी.