UP Election को लेकर AAP ने कसी कमर, योगी सरकार को घेरने की ऐसी है तैयारी
UP Assembly Election 2022 : आप (AAP) यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है. पार्टी ने योगी सरकार (Yogi Government) को घेरने के लिए नयी रणनीति तैयार की है.
UP Assembly Election 2022 : पंचायत चुनाव के नतीजों से उत्साहित आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी करनी शुरू कर दी है. प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) को घेरने के लिए पार्टी की महिला विंग और छात्र विंग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. ‘आप’ की महिला विंग ने 2020 के बिकरू कांड में महिलाओं को अवैध रूप से बंधक बनाने को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.
जनता हमें पहचानने लगी है
‘आप’ के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि पंचायत चुनाव में महज 50 फीसदी सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद आप (AAP) को 40 लाख वोट मिले, जो इन सीटों पर पड़े कुल वोटों का करीब 8-10 फीसदी है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में हम कांग्रेस से आगे थे. इससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की मौजूदगी है. जनता हमें पहचानने लगी है.
स्थापित की जाएगी त्रिस्तरीय व्यस्था
संजय सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश है कि स्थानीय स्तर पर हमारे लोगों की पहचान हो. इसके लिए सभी बूथों पर अभी से ही पदाधिकारियों को रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ के लिए एक अध्यक्ष और प्रत्येक 20 बूथ के लिए एक सेक्टर अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी. एक बूथ अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष और एक प्रखंड अध्यक्ष के साथ त्रिस्तरीय व्यवस्था स्थापित की जाएगी. पार्टी का लक्ष्य एक महीने तक चलने वाले कार्यक्रम में कम से कम एक करोड़ सदस्यों को जोड़ना है.आप
Also Read: UP News : AAP सांसद संजय सिंह ने PM Modi को लिखा पत्र, कहा- जल जीवन मिशन घोटाले की हो CBI जांच
UP को 6 क्षेत्रों में बांटा
‘आप’ की रणनीति के बारे में बताते हुए संजय सिंह ने कहा कि हमने बेहतर प्रबंधन के लिए उत्तर प्रदेश को छह क्षेत्रों में विभाजित किया है. इसमें पश्चिम, ब्रज, काशी, अवध, बुंदेलखंड और पूर्वांचल शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सभी विधानसभाओं में पार्टी कार्यालय खोला जाएगा. इसके साथ ही पार्टी मिस्ड कॉल और दीवार लेखन अभियान चलाएगी. दीवार लेखन में ‘यूपी में भी केजरीवाल’ का नारा होगा.
Posted by : Achyut Kumar