UP Election 2022: चुनाव से पहले BSP को बड़ा झटका, मायावती के करीबी नेता वीर सिंह सपा की साइकिल पर सवार
UP assembly election 2022: सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई जानकारी में कहा गया है कि बसपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव वीर सिंह एडवोकेट आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. वीर सिंह के अलावा फिरोजाबाद के पूर्व विधायक अजीम भाई भी सपा के साइकिल पर सवार हो गए हैं
उत्तर प्रदेश में चुनावी ऐलान से पहले नेताओं का दल बदल जारी है. इसी क्रम में मायावती की पार्टी बसपा को बड़ा झटका लगा है. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव वीर सिंह एडवोकेट ने सपा का दामन थाम लिया है. अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है. इस मौके पर रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे.
सपा(SP) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई जानकारी में कहा गया है कि बसपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव वीर सिंह एडवोकेट आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गए. वीर सिंह के अलावा फिरोजाबाद के पूर्व विधायक अजीम भाई भी सपा के साइकिल पर सवार हो गए हैं.
सपा का बढ़ता कारवां!
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व सांसद श्री वीर सिंह एडवोकेट (मुरादाबाद) और फिरोजाबाद से पूर्व विधायक श्री अज़ीम भाई अपने समर्थकों के साथ सपा में हुए शामिल।
आपका सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! pic.twitter.com/BXgcPhWSEu
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 3, 2021
लगातार नेताओं को जोड़ने में जुटी है सपा- बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी लगातार नेताओं को जोड़ने में जुटी है. शनिवार कौ सपा ने जौनपुर के बीजेपी ने नेता विनोद मिश्रा को पार्टी में शामिल कराया था, वहीं शुक्रवार को कांग्रेस नेता गयादीन अनुरागी सहित कई लोग सपा का दामन थामे थे.
वीर सिंह के बारे में जानिए– वीर सिंह बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के सबसे करीबी नेताओं में शामिल रहे हैं. वे राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं. हालांकि 2018 में मायावती ने उन्हें राष्ट्रीय महासचिव के पद से हटा दिया था. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच रिश्ते में यहीं से दरार पड़नी शुरू हो गई थी.
बसपा से बड़े नेताओं का पलायन- बता दें कि बसपा से लगातार बड़े नेताओं का पलायन जारी है. पिछले दिनों मायावती ने लालजी वर्मा और राम अचल राजभर को पद से हटा दिया था, जिसके बाद दोनों नेताओं ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी.