23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपा ने जिलों का नाम बदलने को लेकर BJP पर साधा निशाना, कहा- अब नाम जनता बदलेगी, ‘भाजपा’ की जगह ‘भागजा’ करेगी

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने जिलों का नाम बदलने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. पार्टी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया(Anurag Bhadauria) ने कहा कि अब जनता नाम बदलेगी. भाजपा की जगह भागजा करेगी.

UP Assembly Elections 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले एक बार फिर से शहरों के नाम बदलने की कवायद शुरू हो गई है. अलीगढ़ जिले का नाम ‘हरिगढ़’ और मैनपुरी का नाम मयन ऋषि के नाम पर रखने का प्रस्ताव सम्बन्धित जिला पंचायत में पास हो गया है. अब इन प्रस्तावों को सरकार के पास भेजा जाएगा, जहां यह फैसला लिया जाएगा कि इन का नाम बदलना है या नहीं. वहीं इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा है.

भाजपा सरकार ने सिर्फ नाम और नम्बर ही बदले हैं

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadauria) ने ट्वीट कर कहा कि पांच साल में भाजपा सरकार ने यूपी में तरक्की के नाम पर सिर्फ नाम और नम्बर ही तो बदला है. इसके अलावा उसने किया क्या है? लेकिन अब जनता उसका नाम बदलेगी, ‘भाजपा’ की जगह ‘भागजा’ करेगी.

अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, कट्रपंथी और चरमपंथी कभी भी किसी देश को विकास के रास्ते पर नहीं ले जा सकते हैं. सिर्फ समाजवाद ही एक मात्र रास्ता है, जो किसी भी देश को उन्नति के रास्ते पर ले जा सकता है.

Also Read: अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, कहा- UP में खत्म हो गया है कानून का राज, सरकार अपराधियों को दे रही संरक्षण
पहले भी अलीगढ़ का नाम बदलने की हुई थी कोशिश

बता दें, साल 1992 में कल्याण सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने की कोशिश की थी, लेकिन तब केंद्र में कांग्रेस की सरकार होने के चलते उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी थी, लेकिन अब प्रदेश और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है.

योगी सरकार ने कई शहरों के नाम बदले

गौरतलब है कि योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज, फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या और मुगलसराय का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल नगर कर दिया है. इसके अलावा, वाराणसी के मंडुआडीह स्टेशन का नाम बदलकर बनारस कर दिया गया है. इसके साथ ही इन दिनों योगी सरकार की ओर से आगरा और फिरोजाबाद का नाम बदलने की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें