ADR Report: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में दो विधायकों ने तय सीमा का खर्च क‍िया 90%, कौन हैं ये माननीय?

UP Assembly Election 2022 के बाद 403 में से 393 नवनिर्वाचित विधायकों के चुनाव खर्च के विवरण का विश्लेषण किया है. 10 विधायकों के चुनाव खर्च के शपथपत्र स्पष्ट न होने पर उनका विश्लेषण नहीं किया गया है. इसमें खुलासा हुआ है कि इनमें से किन विधायकों ने माननीय बनने के लिए सर्वाध‍िक रुपया खर्च किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2022 2:49 PM

UP Assembly Election ADR Report 2022: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के बाद 403 में से 393 नवनिर्वाचित विधायकों के चुनाव खर्च के विवरण का विश्लेषण किया है. 10 विधायकों के चुनाव खर्च के शपथपत्र स्पष्ट न होने के कारण उनका विश्लेषण नहीं किया गया है. इसमें खुलासा हुआ है कि इनमें से किन विधायकों ने चुनाव में सर्वाध‍िक रुपया खर्च किया है.

तय सीमा का 90% खर्च करने वालों में…

चुनाव में अधिकतम खर्च घोषित करने वाले शीर्ष 3 विधायकों की बात करें तो अपना दल (सोनेलाल) के जय कुमार सिंह ने कुल चुनाव खर्च का 90 प्रतिशत पैसा चुनाव में खर्च किया है. वह जनपद फतेहपुर की बिंदकी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. दूसरे स्थान पर जनपद जौनपुर के शाहगंज निर्वाचन क्षेत्र के रमेश हैं. इन्होंने भी 90 प्रतिशत रुपया चुनाव में खर्च किया है. वहीं, तीसरे स्थान पर चंदौली के सैयदराजा निर्वाचन क्षेत्र के सुशील सिंह हैं, जिन्होंने 89 प्रतिशत कुल खर्च सीमा का किया है.

Also Read: ADR Report: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी विधायकों ने खर्च किया सबसे ज्‍यादा, बसपा सबसे कम
क्‍या कहते हैं खर्च के विश्‍लेषक?

इस संबंध में यूपी इलेक्शन वॉच मुख्य संयोजक संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में चुनकर आये माननीय विधायकों ने अपनी निधार्रित खर्च सीमा से 47 प्रतिशत खर्च करके चुनाव जीत लिया है. एडीआर के विश्लेषण में यह निकलकर आया कि हम सब जानते हैं कि चुनाव किस कदर महंगे हो रहे हैं. चुनावों में बेतहाशा खर्च होता है. यह सब जानते हुए भी लोकतंत्र में इस तरह का खर्चा पेश करना सोचने की बात है.

Also Read: ADR Report: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में तय सीमा का 47% खर्च करके बने विधायक, जानें क्‍या कह रहे आंकड़े?

Next Article

Exit mobile version