13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी चुनाव से पहले बसपा नेता अजीत बालियान भाजपा में शामिल, मायावती को होगा नुकसान?

बसपा नेता अजीत बालियान सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भाजपा में शामिल हो गए. उनके साथ सपा, अकाली दल और कांग्रेस के नेता भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj party)को तगड़ा झटका लगा है. बसपा नेता अजीत बालियान (BSP Leader Ajit baliyan) सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (UP BJP President Swatantra Dev Singh) की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली. अजीत बालियान लोकसभा चुनाव 2019 में अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र से सपा, बसपा और रालोद के संयुक्त प्रत्याशी थे. उनका मुकाबला भाजपा के सतीश गौतम से था.

भाजपा 2017 से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा 2017 से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी. पार्टी मोदी और योगी सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों व जनता के भरोसे के चलते 350 से भी ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रहेगी. उन्होंने कहा कि जनता परिवारवाद नहीं विकास चाहती है.

यूपी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद से प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. पहले भ्रष्टाचार और परिवारवाद का बोलबाला था. महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं, लेकिन अब कानून का राज है. प्रदेश की जनता का भरोसा भाजपा पर बढ़ा है.

Also Read: बसपा के ब्राह्मण सम्मेलनों का 7 सितंबर को होगा समापन, मायावती करेंगी संबोधित, जानें आगे की रणनीति
बसपा में महसूस कर रहा था घुटन

वहीं, इस मौके पर अजीत बालियान ने कहा कि वह बसपा में काफी दिनों से घुटन महसूस कर रहे थे. जनता के मुद्दों को अच्छे से उठा नहीं पा रहे थे. इसके अलावा, वहां सब कुछ एक खांचे में तय होता था, इसलिए उन्होंने भाजपा में जनसेवक के रूप में काम करने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि वे भाजपा में राष्ट्रवाद की विचारधारा पर काम करेंगे.

अजीत बालियान के भाजपा में शामिल होने के पीछे सतीश गौतम का हाथ

अजीत के भाजपा में शामिल होने के पीछे सांसद सतीश गौतम का हाथ बताया जा रहा है. सतीश गौतम का कहना है कि अजीत बालियान उनके मित्र हैं. वे सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखते हैं. उनके भाजपा में शामिल होने से पार्टी को अलीगढ़ समेत कई जिलों में फायदा मिलेगा.

जाटों के बीच अपनी पैठ को और मजबूत कर रही भाजपा

बता दें, अजीत बालियान काफी समय से बसपा में थे. हालांकि, इस दौरान कई बार उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चा उठती रही, मगर, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. माना जा रहा है कि भाजपा जाटों के बीच अपनी पैठ और मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया है. खैर और इगलास में जाटों को साधने में भी अजीत की अहम भूमिका रहेगी.

Also Read: यूपी चुनाव से पहले सपा-बसपा के ब्राह्मण सम्मेलनों पर कलराज मिश्र ने साधा निशाना, कह डाली यह बड़ी बात
ये नेता भी भाजपा में हुए शामिल

बसपा नेता अजीत बालियान के साथ ही कांग्रेस नेता अजय कुमार द्विवेदी, मुरली मनोहर जायसवाल, अभय नाथ त्रिपाठी, सपा नेता सोनम किश्ती, वैभव चतुर्वेदी, शिरोमणि अकाली दल के सरदार गुरप्रीत सिंह बग्गा व राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की प्रीति तिवारी भी भाजपा में शामिल हुईं.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें