UP Assembly Elections : बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) ने भाजपा पर हमला बोला है. वाराणसी में दीवानी कचहरी के नजदीक स्थित रामाश्रय वाटिका में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग की विचार-संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने धर्म के नाम पर लोगों को लूटने और छलने का काम किया है. साल 1990 से ये लोग राम मंदिर के नाम पर पैसे इकट्ठा कर रहे थे. एक साल पहले अयोध्या में रामलला के मंदिर का भूमिपूजन हुआ, लेकिन आज तक वहां कोई ठोस काम नहीं हो सका.
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि देश भर के ब्राह्मणों ने भूमि पूजन के मुहूर्त को ठीक नहीं बताया था, लेकिन इसके बावजूद उनकी नहीं सुनी गई. उन्होंने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर निर्माण के लिए साल भर में 10 हजार करोड़ रुपये इकट्ठा किए. इऩ रुपयों का क्या हुआ, यह कोई नहीं बता पा रहा है. भाजपा के लिए धर्म सत्ता प्राप्त करने का एक जरिया है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर हजारों वर्ष पुराने 167 पौराणिक मंदिरों और वट वृक्षों को उजाड़ दिया. पंचक्रोशी यात्रा जैसी 15 प्रमुख धार्मिक यात्राओं में भी बाधा पैदा की गई. यही नहीं, गंगा को मंदिरों के अवशेष से पाट दिया गया. शिवलिंग को उठा कर लंका थाने में कैद कर दिया गया. वहीं शंकराचार्य से शास्त्रार्थ करने वाले पंडित मंडन मिश्रा की प्रतिमा को भी तोड़ दिया गया है.
Also Read: मायावती के बाद बीएसपी की कमान किसे, क्या बीजेपी की बी टीम है बसपा? जानें क्या बोले सतीश चंद्र मिश्रा
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में मॉल बनाया जा रहा है, शौचालय बनाए जा रहे है. वहां लोग दर्शन-पूजन करने आएंगे या पर्यटन के लिए आएंगे. उन्होंने कहा कि एक समय काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के पास 90 करोड़ रुपये हुआ करते थे, लेकिन अब उसमें से सिर्फ 6-7 करोड़ रुपये ही बचे हैं. शेष पैसा कहां गया, यह किसी को नहीं पता है.
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में ब्राह्मणों की हत्या की जा रही है. यहां कानून के राज की जगह मनमाना शासन चल रहा है. कानपुर में एक कांड हो गया तो प्रदेश भर के ब्राह्मण सरकार के निशाने पर आ गए. अब समय आ गया है कि ब्राह्मण एकजुट हों और काशी व अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत को नष्ट करने वालों से सावधान रहें.
उन्होंने कहा कि यूपी में ब्राह्मण 16 प्रतिशत और दलित 24 प्रतिशत हैं. यदि ये दोनों साथ आ जाएंगे तो बसपा 40 फीसदी मत के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बना लेगी. भाजपा की तरह बसपा लोगों को लड़ाने का काम नहीं करती, बल्कि वह सर्व समाज को साथ लेकर चलती है. इसलिए अब ब्राह्मण समाज आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा की सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय वाली सरकार बनाएं.
Also Read: चुनाव से ठीक पहले बसपा ने खेला मंदिर कार्ड,
सतीश चंद्र ने अयोध्या में की पूजा, राम मंदिर पर दिया ये बयान
राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि दुर्गाकुंड स्थित श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में दृष्टिबाधित छात्रों की कक्षा 9 से 12वीं तक की पढ़ाई बंद कर दी गई है. छात्र 13 दिन से लगातार धरना दे रहे हैं, जो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बसपा सरकार के समय लखनऊ में दिव्यांग और दृष्टबाधित छात्रों की पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय बनाया गया था. अगर प्रदेश में बसपा की सरकार आयी तो दृष्टिबाधित छात्रों का स्कूल फिर से खुलवाया जाएगा और उनकी पढ़ाई की भी बेहतर व्यवस्था की जाएगी.
Posted by : Achyut Kumar