UP Panchayat Elections, UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधासभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी के तेवर सख्त होते जा रहे हैं. वही भाजपा भी उसपर हमले करने से नहीं चूक रही है. इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि जनसंख्या 24 करोड़ है जबकि दिल्ली की पौने दो करोड़ है. फिर भी कोरोना का प्रबंधन यूपी में दिल्ली के मुकाबले काफी बेहतर रहा है.
If you compare this to Delhi – UP has a population of 24 crores and there have been 8,000 deaths. Delhi, with a population of 1.75 crores, recorded 10,000 deaths: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath https://t.co/csJDjVtBmg
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 16, 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि दो महीने पहले यूपी में 68000 सक्रिय मरीज थे पर आज संक्रमितों की संख्या 18 हजार से भी कम है. उन्होंने कहा कि यूपी में कोरोना के कारण अब तक 8000 मौतें हो चुकी हैं जबकि दिल्ली में 10 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.
Also Read: UP Election: बिहार की तरह UP में भी खेल बिगाड़ेंगे ओवैसी, AIMIM ने उत्तर प्रदेश में बनाया नया मोर्चा
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने इसका पलचवार करते हुए ट्वीच किया कि योगी जी को सोते जागते उठते बैठते दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी ही दिखाई देती है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे कोरोना पर शानदार काम की चर्चा UP के गली मोहल्लों में हो रही है. ताना सकते हुए दिल्ली सीएम ने कहा कि आपकी तरह हम फ़र्ज़ी कोरोना टेस्ट नहीं करते.वहीं भाजपा से मिली चुनौती को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया स्वीकार करते हुए आज कहा कि मैं 22 दिसंबर को खुली बहस के लिए लखनऊ आ रहा हूं.