20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Assembly में बोले CM Yogi, भू-माफियाओं ने जहां कब्जे से हवेली खड़ी की थी, वहां अब गरीबों के लिए आवास बनेंगे

UP News : यूपी विधानसभा (UP Assembly) में बोलते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि जहां भू-माफियाओं की हवेली खड़ी थी, वहां अब गरीबों के लिए आवास बनेंगे. इसके अलावा उन्होंने कई घोषणाएं भ की.

UP Assembly Monsoon Session : उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly) में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रदेश में अब परिस्थितियां बदली हैं. सरकार ने भू-माफियाओं से 1,500 करोड़ रुपये की अवैध सम्पत्ति जब्त करने के साथ ध्वस्त भी की है, क्योंकि यह राज्य की सम्पत्ति थी. उन्होंने कहा कि भू-माफियाओं ने जहां कब्जे से हवेली खड़ी की थी, वहां अब गरीबों के लिए आवास बनाया जाएगा.

https://twitter.com/CMOfficeUP/status/1428271780506918918
‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ हमारा भाव व दर्शन

यूपी विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि सदन में ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ को ध्यान में रखकर पिछले फरवरी माह में वर्ष 2021-22 का बजट प्रस्तुत किया गया. इस कोरोना काल में जीवन व जीविका को बचाने के लिए शुरु किए गए प्रयासों को देखते मानसून सत्र में पुनः हमें अनुपूरक बजट के साथ आना पड़ा. उन्होंने कहा, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ हमारा भाव व दर्शन है. यह हमारे जीवन का एक हिस्सा है, जो हमारी कार्य पद्धति में पग-पग झलकेगा.

बिना किसी भेदभाव के काम करती है सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के अपनी प्रत्येक योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हुए लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया है. इसका परिणाम सबके सामने है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्ष के दौरान प्रदेश के अंदर बजट का दायरा लगभग दोगुना हुआ है. आज हम बजट के दायरे को लगभग 6 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने में सफल हुए हैं.

Also Read: UP News: सीएम योगी का बड़ा फैसला, सहारनपुर के देवबंद सहित इन जगहों पर खुलेगी ATS की यूनिट
देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना यूपी

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश वर्ष 2015-16 में आबादी में अव्वल और अर्थव्यवस्था में छठवें नंबर पर था. वहीं पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान किए गए परिश्रम के परिणामस्वरूप आज उत्तर प्रदेश, देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है. उन्होंने कहा कि हमने किसी की जाति, क्षेत्र, मत और मजहब नहीं देखा, बल्कि गरीबों के हित में कार्य किए. मार्च, 2017 से अक्टूबर 2019 तक 2.61 करोड़ शौचालय बनवाए गए. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक 40 लाख आवास मुहैया कराए जा चुके हैं.

गन्ना किसानों का एक लाख करोड़ से अधिक का भुगतान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले चार वर्षों में गन्ना बकाया के रूप में किसानों को 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है. योजना के तहत चयनित छात्रों को टैबलेट या स्मार्टफोन प्रदान करेंगे ताकि वे डिजिटल संसाधनों का उपयोग कर सकें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जुलाई 2021 से सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 28% (केंद्र के आदेश के अनुसार) कर दिया है. सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं / आंगनवाड़ी सहायिकाओं (AWWs / AWH) के मानदेय में वृद्धि करेगी.


Also Read: UP Vidhan Sabha Chuanv 2022 : सीएम योगी के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर
छात्रों को दिया जाएगा टैबलेट

उन्होंने कहा कि 3 हजार करोड़ रुपये की योजना के तहत एक करोड़ छात्रों का चयन किया जाएगा और उन्हें पढ़ाई के लिए टैबलेट या स्मार्टफोन मुहैया कराया जाएगा. हम छात्रों को कम से कम तीन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भत्ता भी प्रदान करते हैं.

तालिबान का समर्थन करने वालों को करना चाहिए बेनकाब

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंचायत चुनाव में 46 फीसदी महिला नेता और प्रखंड अध्यक्ष चुनाव में 56 फीसदी महिला नेता चुनी गईं. कुछ लोग (विपक्ष) बेशर्मी से तालिबान का समर्थन कर रहे हैं और फिर वे महिला कल्याण की बात करते हैं, इन लोगों को बेनकाब किया जाना चाहिए.

‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में यूपी दूसरे स्थान पर

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 03 मंत्र ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ को सरकार ने अक्षरशः लागू किया है, जिसका परिणाम सबके सामने है. उत्तर प्रदेश निवेश के लिए देश का सबसे अच्छा गंतव्य बन गया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015-16 में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में उत्तर प्रदेश 16वें स्थान पर था. आज यह ‘व्यवसाय की सुगमता’ श्रेणी में दूसरे स्थान पर आ गया है.

Also Read: School Reopen in UP : सीएम योगी का निर्देश, इस दिन से खुलेंगे कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल
पर्यटन के क्षेत्र में अब अव्वल है यूपी

सीएम योगी ने कहा कि गंगा मैया की कृपा प्रदेश पर बरसती है. भगवान श्रीराम व भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ. देश की स्वाधीनता आंदोलन का केंद्र बिंदु भी उत्तर प्रदेश ही रहा. पर्यटन के क्षेत्र में चौथे-पांचवें स्थान पर रहा उत्तर प्रदेश आज पूरे देश में अव्वल है. उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभा से देश नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ता है. हमने युवाओं को रोजगार/नौकरी दी हैं. उनके स्वावलंबन के लिए प्रदेश का परसेप्शन अच्छा किया है. अब प्रदेश का युवा कहीं भी जाएगा तो गर्व से कहेगा कि हम उत्तर प्रदेश से हैं.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें