यूपी एटीएस के हाथ आई बड़ी सफलता, मानव तस्करी में मदद के लिए फर्जी पासपोर्ट से विदेश भेजने वाला चढ़ा हत्थे
यूपी एटीएस ने फर्जी दस्तावेजों के साथ हिंदू और भारतीय बनाकर बांग्लादेशी नागरिकों को विदेश भेजने वाले रैकेट का पर्दाफाश करने के क्रम में सहारनपुर से अजय को गिरफ्तार किया है.
Lucknow News : मानव तस्करी करने वालों को पकड़ने लखनऊ एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) के हाथ बुधवार सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी है. उन्होंने देहरादून से मानव तस्करी में सहयोग करने वाले अजय घिल्डियाल को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश और म्यांमार से मुस्लिमों को भारत में प्रवेश कराने एवं बाहर भेजने के खुलासे के बाद यूपी एटीएस ने एक और बड़ा खुलासा किया है. यूपी एटीएस ने फर्जी दस्तावेजों के साथ हिंदू और भारतीय बनाकर बांग्लादेशी नागरिकों को विदेश भेजने वाले रैकेट का पर्दाफाश करने के क्रम में सहारनपुर से अजय को गिरफ्तार किया है. इसकी मदद से बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय दिखाकर विदेशों में भेजा जाता था.
Also Read: धर्मांतरण मामले में मौलाना कलीम सिद्दीकी अरेस्ट, यूपी एटीएस ने हवाला फंडिंग का लगाया आरोप
सूचना के मुताबिक, अजय एयर इंडिया के कस्टमर केयर में काम करता है. अजय दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर साल 2016 से काम कर रहा है. वह देहरादून में पटेल नगर थाना क्षेत्र स्थित रतनपुर नया गांव का रहने वाला है. अजय पर अब तक लगभग 40 लोगों को फर्जी दस्तावेजों के सहारे स्पेन, ब्रिटेन सहित अन्य यूरोपीय देशों में भेजे जाने का आरोप है.
बता दें कि मात्र दो दिन पहले ही यूपी एटीएस ने कोलकाता से मानव तस्करी में संलिप्त दो रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया था. उनसे हुई पूछताछ के बाद ही एटीएस के हाथों यह कामयाबी लगी है.
Also Read: धर्मांतरण रैकेट केस: मौलाना कलीम सिद्दीकी के दिल्ली स्थित आवास समेत 4 ठिकानों पर यूपी एटीएस की रेड