Human Trafficking : यूपी में मानव तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन लोग गिरफ्तार
Uttar Pradesh News: यूपी एटीएस (UP ATS) ने मंगलवार को बड़ी कामयाबी हासिल की. एटीएस ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की मानव तस्करी (Human Trafficking) के सिलसिले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (ADG Law and Order Prashant Kumar) ने इसकी जानकारी दी.
Uttar Pradesh News: यूपी एटीएस (UP ATS) ने मंगलवार को बड़ी कामयाबी हासिल की. एटीएस ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की मानव तस्करी (Human Trafficking) के सिलसिले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (ADG Law and Order Prashant Kumar) ने इसकी जानकारी दी.
3 people arrested by UP ATS in connection with human trafficking of Rohingyas & Bangladeshi nationals.
ADG Law & Order Prashant Kr says, "6 people were apprehended, 3 of them were victims, including two females who appeared to be minors. Accused will be produced before Court." pic.twitter.com/B24TILQsKt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 27, 2021
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि मानव तस्करी के मामले में 6 लोगों को पकड़ा गया है, जिनमें से 3 पीड़ित थे. पीड़ितों में दो महिलाएं भी शामिल थीं, जो नाबालिग लग रही थीं. उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Also Read: UP News: 13 विभागों के 48 कानूनों को 31 जुलाई तक खत्म करने जा रही योगी सरकार, कौन-कौन से हैं ये कानून
इस तरह हुआ खुलासा
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया, ATS टीम को पता चला कि एक शख़्स रोहिंग्या और बांग्लादेशी महिलाओं और बच्चों को अवैध तरीके से भारत में लाकर उन्हें असामाजिक तत्वों को बेच देता है. यह भी सूचना मिली कि कुछ रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों को ट्रेन से दिल्ली ले जाया जा रहा है. इस पर ATS की टीम ने 5 व्यक्तियों को गाजियाबाद में उतारकर पूछताछ की. इनका एक साथी दिल्ली में था. कुल 6 लोगों को हिरासत में लिया गया. इनमें से 3 अपराधी हैं और 3 पीड़ित (2 महिलाएं) हैं.
ATS की टीम ने 5 व्यक्तियों को ग़ाज़ीयाबाद उतारकर पूछताछ की। इनका एक साथी दिल्ली में था, कुल 6 लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें से 3 अपराधी हैं और 3 पीड़ित (2 महिलाएं) हैं: प्रशांत कुमार, ADG (कानून व्यवस्था), उत्तर प्रदेश (2/2) https://t.co/hgi5COUvUG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2021
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी मोहम्मद नूर बांग्लादेश का नागरिक है और त्रिपुरा में रहता है. दो अन्य आरोपियों के नाम रहमतुल्लाह और शबीबुर रहमान है. इसमें से रहमतुल्लाह जम्मू में रोहिंग्या शिविर में रहता था. वह म्यांमार का मूल निवासी है. वहीं शबीबुर रहमान भी म्यांमार का मूल निवासी हैं.
Posted by: Achyut Kumar