यूपी एटीएस ने बिहार निवासी जैश-ए-मुहम्मद से जुड़े आतंकी को किया गिरफ्तार, वर्चुअल आईडी बनाने का है मास्टर

आतंकवादी हबीबुल इस्लाम को कानपुर से गिरफ्तार किया गया है. हाल ही में यूपी के सहारनपुर से भी एक आतंकी एटीएस के हत्थे चढ़ा था. एक ओर जहां देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. वहीं, आतंकी इस खुशी के माहौल को खराब करने की साजिश रच रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2022 1:04 PM
an image

Kanpur News: उत्तर प्रदेश ATS को ADG नवीन अरोरा के नेतृत्व में बड़ी सफलता मिली है. स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश की सुरक्षा में सेंध लगाने से पहले जैश आतंकवादी संगठन से जुड़े एक आतंकवादी हबीबुल इस्लाम को कानपुर से गिरफ्तार किया गया है. हाल ही में यूपी के सहारनपुर से भी एक आतंकी एटीएस के हत्थे चढ़ा था. एक ओर जहां देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. वहीं, आतंकी इस खुशी के माहौल को खराब करने की साजिश रच रहे हैं.

पाकिस्तान व अफगानिस्तान में बैठे कई हैंडलर्स से है जुड़ा

यूपी एटीएस की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जैश-ए-मुहम्मद से जुड़े आतंकी मुहम्मद नदीम को 12 अगस्त को ही गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के दौरान नदीम ने हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को अरेस्ट किया गया है. उसे फतेहपुर से पूछताछ के लिए कानपुर बुलाया गया था. हबीबुल ने भी पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह नदीम को जानता था. हबीबुल वर्चुअल आईडी बनाने में एक्सपर्ट है. इसी ने नदीम समेत कई पाकिस्तानी एवं अफगानिस्तानी आतंकियें को लगभग 50 वर्चुअल आईडी बनाकर दी थी. हबीबुल ने पूछताछ में बताया है कि वह टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प, फेसबुक मैसेंजर आदि के जरिए पाकिस्तान व अफगानिस्तान में बैठे कई हैंडलर्स से जुड़ा है.

भारत में जेहाद करने के लिए कहा

आतंकी हबीबुल उर्फ सैफुल्ला मूलत: बिहार के मोतिहारी जिले के रामगढ़वा कस्बे के अधकपरिया ग्राम का रहने वाला है. वर्तमान में वह यूपी के फतेहपुर जनपद में सैय्यदबाड़ा मुहल्ले पर रह रहा था. एटीएस की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक, हबीबुल उर्फ सैफुल्ला कई ग्रुप्स में वर्चुअल आईडीज के माध्यम से जुड़ा था. इन ग्रुप्स में जेहादी वीडियो भेजे जाते थे. सैफुल्ला को जैश-ए-मुहम्मद के पाकिस्तानी हैंडलर ने पाकिस्तान आकर जेहादी प्रशिक्षण लेने और फिर भारत में जेहाद करने के लिए कहा था. उसके पास से एक मोबाइल, सिम और बटन से खुलने वाला चाकू बरामद किया गया है.

एडीजी एटीएस ने पूरी टीम को दी बधाई

अभियुक्त नदीम की गिरफ्तारी सहारनपुर फील्ड यूनिट प्रभारी, निरीक्षक सुधीर उज्ज्वल, आरक्षी अनुज कुमार, आरक्षी ललित कुमार तथा अभियुक्त हबीबुल इस्लाम की गिरफ्तारी पुलिस उपधीक्षक सुशील कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में फील यूनिट कानपुर प्रभारी, निरीक्षक पंकज अवस्थी, मुख्य आरक्षी राजकुमार सोनकर व मुख्य आरक्षी सतेन्द्र सिंह आदि द्वारा की गयी. एटीएस के पदाधिकारियों द्वारा आतंकवादियों के नेटवर्क को तोड़ने में की गयी त्वरित व सराहनीय कार्यवाही हेतु नवीन अरोरा, एडीजी एटीएस ने पूरी टीम को बधाई दी हैं.

Exit mobile version