उत्तर प्रदेश में बाहुबली नेता चुनावी शंखनाद से पहले अपना किला मजबूत करने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में बाहुबली नेता राजनीतिक गलियारों में चक्कर काटने लगे हैं. वहीं जो नेता जेल में है, वे वहीं पर लगातार मेल-मुलाकात कर रहे हैं. यूपी विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर बाहुबली नेताओं का दबदबा रहता है.
जानकारी के अनुसार बाहुबली नेता राजा भैया, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद चुनाव से पहले सक्रिय हो गए हैं. राजा भैया गुरुवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मिले, जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म है. इधर, मुख्तार अंसारी भी जेल में नेताओं से मिल रहे हैं.
ओवैसी के संपर्क में अतीक अहमद- बाहुबली नेता अतीक अहमद असदुद्दीन ओवैसी से संपर्क में है. बताया जा रहा है कि अतीक अहमद इस बार अपनी पत्नी को चुनाव लड़वा सकते हैं. अतीक अहमद कई मामलों में जेल में बंद है. वहीं जेल में बंद मुख्तार अंसारी के भी चुनाव लड़ने की चर्चा है.
टीवी 9 समूह से बात करते हुए मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि मुख्तार अंसारी चुनाव सपा के टिकट से लड़ेंगे, लेकिन किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, यह अभी तय नहीं है. मुख्तार अंसारी बसपा के टिकट पर अभी मऊ से विधायक हैं.
राजा भैया भी किला बचाने में जुटे- कुंडा सीट से सात बार के विधायक राजा भैया भी अपना किला बचाने में जुट गए हैं. राजा भैया शिवपाल यादव से मुलाकात के बाद गुरूवार को मुलायम सिंह यादव से मिले. हालांकि दोनों के बीच किन मुद्दों पर बातचीत हुई है. यह सामने नहीं आया है.