UP News: लोगों को 10 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की खुराक देने वाला उत्तर प्रदेश भारत का पहला राज्य बन गया है. पिछले 10 दिनों में ही एक करोड़ खुराक दी गई. उचित चिकित्सा सुविधा मिलने से डेंगू, मलेरिया के मामले भी कम हो रहे हैं. यह जानकारी अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को दी.
UP has become the first state in India to administer over 10 cr covid vaccine doses to people. One cr doses were administered in the last 10 days only. Cases of Dengue, malaria are also decreasing as proper medical facility has been given: ACS (Health) Amit Mohan Prasad pic.twitter.com/bIYq7w10xI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2021
उत्तर प्रदेश ने शनिवार को टीकाकरण में नया रिकॉर्ड बनाया. यहां अब तक 10 करोड़ दो लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व सरकार के अथक प्रयासों का सुफल है कि प्रदेश में 10 करोड़ से अधिक कोविड टीके का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है. यह उपलब्धि प्रतिबद्ध स्वास्थ्यकर्मियों व अनुशासित नागरिकों को समर्पित है. आप भी लगवाएं ‘टीका जीत का’…
Also Read: UP News: मुख्तार अंसारी के करीबी उमेश सिंह पर कसा शिकंजा, 10 करोड़ का मकान हुआ जमींदोज
शनिवार को उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, बीते शुक्रवार को टीकाकरण अभियानों के सहारे प्रदेश भर में कुल 8.04 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. शनिवार को कुल वैक्सीनेशन 10 करोड़ के पार पहुंच गया. यूपी के बाद दूसरे नाम पर महाराष्ट्र है, जहां करीब 8 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. वहीं 6 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाकर मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर है.
Also Read: UP News: ललितपुर में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ी, हाथ-पैर पड़े सुन्न, जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में शनिवार तक कुल 54.12 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई. यूपी में अभी तक वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों की संख्या 8 करोड़ 14 लाख से अधिक है. वहीं, दोनों डोज लेने वालों की संख्या करीब एक करोड़ 82 लाख से अधिक पहुंच गई है.
Posted By: Achyut Kumar