Bareilly News: एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने यूपी बीएड 2022 की काउंसलिंग के सभी चार चरण में अभ्यर्थियों को सीट आवंटित कर दी हैं. मगर, काउंसलिंग के दौरान 14 लाख अभ्यर्थी गायब रहे. बीएड काउंसलिंग में 1.31 लाख अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन 1.17 लाख अभ्यर्थी काउंसलिंग में पहुंचे. इनको सीट आवंटित कर दी गई हैं. इसके बाद यूनिवर्सिटी पूल और डायरेक्ट काउंसलिंग से खाली सीट भरेगी. यूपी में 1500 से अधिक बीएड कॉलेज हैं. इसमें 2.39 लाख सीट हैं. यह काउंसलिंग 30 सितंबर से 28 अक्टूबर तक चली.
एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने यूपी बीएड 2022 की काउंसलिंग 4 चरणों में कराई थी. प्रथम चरण में शामिल एक से 75000 रैंक तक के अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इन अभ्यर्थियों ने 7 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कराया. इसके बाद 8 अक्टूबर कॉलेज चयन किया. इनको 9 अक्टूबर को सीट अलॉट की गई .दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए 9 से 13 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन किए गए. 14 अक्टूबर तक कॉलेज का चयन कर 15 अक्टूबर को सीट अलॉटमेंट हुई.
दूसरे चरण में 75001 से 200000 रैंक तक के अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जबकि तीसरे चरण की काउंसलिंग में 2.01 से 3.50 लाख रैंक तक के अभ्यर्थी शामिल हुए. तीसरे चरण में रजिस्ट्रेशन 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चले. 20 अक्टूबर तक कॉलेज का चयन कर 21 अक्टूबर को सीट आवंटित की गई. चौथे चरण में 350001 से लेकर बाकी सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल हुए.
रजिस्ट्रेशन 21 से 26 अक्टूबर तक चले. 27 अक्टूबर को कॉलेजों का चयन कर 28 अक्टूबर को सीट अलॉटमेंट कर दी गई. बीएड काउंसलिंग में 1.31 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन 1.17 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. काउंसलिंग में 14 लाख अभ्यर्थी नहीं आए. इसके लिए यूनिवर्सिटी से स्नातक के रिजल्ट देरी से आने की बात सामने आ रही है. मगर, अब अभ्यर्थी पुल और डायरेक्ट काउंसलिंग में के माध्यम से शामिल हो सकेंगे. इसके बाद सभी सीट फुल हो जाएगी.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली