UP BEd Counseling: खत्म हुआ इंतजार, 30 सितंबर से होगी बीएड के पहले चरण की काउंसलिंग, जानें लेटेस्ट अपडेट
UP BEd Counseling: यूपी बीएड प्रवेश काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 30 सितंबर से शुरू होगी. इसका पहला चरण 31 अक्टूबर तक चलेगा.
Bareilly News: यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2022 की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी काफी समय से काउंसिलिंग (UP BEd Counseling) का इंतजार कर रहे थे. इस बीच उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. प्रमुख सचिव और बरेली के पूर्व कमिश्नर डॉक्टर सुधीर एम बोबडे ने बीएड प्रवेश काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. प्रवेश काउंसिलिंग 30 सितंबर से शुरू होगी. इसका पहला चरण 31 अक्टूबर तक चलेगा.
6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने दी परीक्षा
इस बार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने किया था. इसमें 6,67,463 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इसके बाद यूनिवर्सिटी ने प्रदेश के 75 जिलों में 1542 केंद्र बना परीक्षा का आयोजन किया गया. प्रवेश परीक्षा में पहली पाली में 6,15,602 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि दूसरी पाली में 6,15,778 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसमें 6,15,021 अभ्यर्थियों ने दोनों पाली में परीक्षा दी.
30 सितंबर से शुरू होगी काउंसिलिंग
प्रमुख सचिव की ओर से जारी कांसिलिंग शेड्यूल के अनुसार, 30 सितंबर से काउंसिलिंग शुरू होगी. काउंसिलिंग का पहला चरण 31 अक्टूबर तक होगा. पहले चरण में ही विश्वविद्यालय प्रशासन चार राउंड की काउंसिलिंग कराएगा. शासन ने 10 अक्टूबर से सत्र प्रारंभ के भी निर्देश दिए हैं. रुविवि प्रशासन ने काउंसलिंग को लेकर यूनिवर्सिटी स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है. सिर्फ शासन से शेड्यूल आने की इंतजार किया जा रहा था.
प्रथम चरण की काउंसलिंग 30 सितंबर से 31 अक्टूबर तक
शासन की ओर से दिए गए शेड्यूल का रुविवि ने पहले में जिस तरह से पालन किया था, उसी तरह इस शेड्यूल को भी अपने तय समय से पूरा किया जाएगा. शासन की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार प्रथम चरण की काउंसलिंग 30 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलेगी.इसका सत्र प्रारंभ 10 अक्टूबर होगा.पूल काउंसिलिंग- सात नवंबर से 15 नवंबर तक और डायरेक्ट काउंसिलिंग 21 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगी.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली