13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP बीएड काउंसिलिंग का दूसरा चरण आज से, 22684 अभ्यर्थियों को सीटें अलॉट, ये अभ्यर्थी होंगे शामिल

UP bed counselling 2022: एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की यूपी बीएड 2022 की काउंसलिंग के प्रथम चरण में शामिल 25862 अभ्यर्थियों में से 22684 को सीट अलॉट हो गईं हैं, लेकिन इसमें से 3178 अभ्यर्थियों की सीट का आवंटन नहीं हो पाया है. सोमवार यानी आज से दूसरे चरण की काउंसलिंग होगी.

Bareilly News: एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (M.J.P. Rohilkhand University) की यूपी बीएड 2022 की काउंसलिंग के प्रथम चरण में शामिल 25862 अभ्यर्थियों में से 22684 को सीट अलॉट हो गईं हैं, लेकिन इसमें से 3178 अभ्यर्थियों की सीट का आवंटन नहीं हो पाया है. सोमवार यानी आज से दूसरे चरण की काउंसलिंग होगी.

दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए 13 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन

दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए 9 से 13 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे. 14 अक्टूबर तक कॉलेज का चयन और 15 अक्टूबर को सीटों का एलाटमेंट किया जाएगा. दूसरे चरण में 75001 से 200000 रैंक तक के अभ्यर्थी शामिल होंगे. राजकीय और अनुदानित कॉलेज में 7651 सीट में से 6957 सीट का आवंटन हुआ है. इसमें खुली श्रेणी की 3942 सीट, 1839 ओबीसी वर्ग,1146 और एससी वर्ग, 32 सीट एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को दी गई है.

ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए भरी गईं 624 सीट

ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 624 सीट भरी गई हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, काउंसलिंग में शामिल हुए विद्यार्थियों को भरी गई सीटों के मुताबिक रैंक के आधार से सीट आवंटित की गई हैं. एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की ओर से बीएड की काउंसलिंग 30 सितंबर से शुरू की थी, जो 8 अक्टूबर तक चली है. इस दौरान अभ्यर्थियों ने अभिलेख अपलोड कर अपनी पसंद के कॉलेजों में सीट लॉक की थी.

10 अक्टूबर को शामिल हो सकते हैं अभ्यर्थी

यूनिवर्सिटी की तरफ से सीट का अलॉटमेंट कर सभी यूनिवर्सिटी को सूचना दे दी गई है. पहली काउंसलिंग में 01 से 75 हजार रैंक के अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था. इसमें 50 हजार अभ्यर्थी भाग नहीं ले पाए हैं. यह अभ्यर्थी 10 अक्टूबर से शुरू हो रही काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं

यह काउंसलिंग की गाइडलाइन

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने काउंसलिंग की गाइडलाइन भी जारी की हैं. गाइडलाइन में जिन अभ्यर्थियों की पहली काउंसलिंग में सीट आवंटित नहीं हो पाती है, तो उन्हें कॉलेजों को पूल काउंसलिंग तक अग्रिम शुल्क (फीस 5 हजार रूपये) लौटानी होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करते समय बैंक खाता संख्या, नाम और पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी या कैंसिल चेक की कॉपी अपलोड करनी होगी.

उत्तर प्रदेश के 2450 कॉलेजों में 2.4 लाख सीटों के लिए काउंसलिंग 28 अक्टूबर तक चलेगी. रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने काउंसलिंग 4 चरणों में कराने का फैसला लिया है. रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से मार्कशीट की मूल कॉपी अपलोड करने को कहा गया है. अगर, अभ्यर्थी लॉगिन और पासवर्ड भूल गए हैं, तो नए सिरे से वेबसाइट पर जाकर नया जेनरेट भी कर सकते हैं.

संस्कृत महाविद्यालयों में एडमिशन के लिए यदि अभ्यर्थी के पास स्नातक के तीनों में संस्कृत सब्जेक्ट रहा है, तो अभ्यर्थियों को हां का चयन करना होगा. इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी. सीट आवंटन के लिए एक से अधिक कालेजों का चयन करें. जिससे आवंटन अस्वीकृत ना हो सके. इसके साथ ही रूहेलखंड यूनिवर्सिटी ने काउंसलिंग की समस्याओं को दूर करने के लिए यूनिवर्सिटी में कंट्रोल रूम बनाने का फैसला लिया है. यह गुरुवार शाम से काम करने लगेगा. कंट्रोल रूम में 2 टीचर की तैनाती होगी.इसका नंबर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर दर्ज हो जाएगा.

ऐसे होगी काउंसलिंग

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने 4 चरणों में काउंसलिंग कराने का फैसला लिया है. पहला चरण 30 सितंबर से 28 अक्टूबर तक चला है. इसमें एक से 75000 रैंक तक के अभ्यर्थी शामिल हुए थे.दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए 9 से 13 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे. 14 अक्टूबर तक कॉलेज का चयन और 15 अक्टूबर को सीटों का एलाटमेंट किया जाएगा. दूसरे चरण में 75001 से 200000 रैंक तक के अभ्यर्थी शामिल होंगे, जबकि तीसरे चरण की काउंसलिंग में 200001 से 350000 रैंक तक के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

इसके तहत रजिस्ट्रेशन 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलेगा.20 अक्टूबर तक कॉलेज का चयन और 21 अक्टूबर को सीट आवंटित कर दी जाएगी. चौथे चरण में 350001 से लेकर बाकी सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल होंगे. रजिस्ट्रेशन 21 से 26 अक्टूबर तब चलेंगे.27 अक्टूबर को कॉलेजों का चयन होगा 28 अक्टूबर को सीट एलॉटमेंट कर दी जाएंगी.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें