Loading election data...

UP बीएड के लिए दूसरे चरण में चॉइस फिलिंग का आज आखिरी मौका, ये अभ्यर्थी होंगे शामिल

बीएड के दूसरे चरण में कॉलेज चॉइस फिलिंग का अभ्यर्थियों के पास आज आखिरी मौका है. 15 अक्टूबर को अभ्यर्थियों को सीट अलॉट होगी, और शनिवार से ही तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. दूसरे चरण में 75001 से 200000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है.

By Sohit Kumar | October 14, 2022 11:49 AM

Lucknow News: बीएड के दूसरे चरण में कॉलेज चॉइस फिलिंग का अभ्यर्थियों के पास आज आखिरी मौका है. 15 अक्टूबर को अभ्यर्थियों को सीट अलॉट होगी, और शनिवार से ही तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. दूसरे चरण में 75001 से 200000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है. राजकीय और अनुदानित कॉलेज में 7651 सीट में से 6957 सीट का आवंटन हुआ है.

दूसरे चरण में कॉलेज चॉइस फिलिंग का आज आखिरी दिन

दूसरे चरण के अभ्यर्थियों के पास आज, शुक्रवार को कॉलेज चॉइस फिलिंग का अंतिम दिन होगा. इसके बाद 15 अक्टूबर को सीट अलॉटमेंट के साथ तीसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. तीसरे चरण की काउंसलिंग में 200001 से साढ़े तीन लाख रैंक तक के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे. इसके लिए 19 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग होगा. तीसरे चरण के लिए 20 अक्टूबर को कॉलेज चॉइस फिलिंग का अंतिम दिन होगा. 21 अक्टूबर को सीट अलॉट होगी.

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने जारी की गाइडलाइन

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने काउंसलिंग की गाइडलाइन भी जारी की हैं. गाइडलाइन में जिन अभ्यर्थियों की पहली काउंसलिंग में सीट आवंटित नहीं हो पाती है, तो उन्हें कॉलेजों को पूल काउंसलिंग तक अग्रिम शुल्क (फीस 5 हजार रूपये) लौटानी होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करते समय बैंक खाता संख्या, नाम और पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी या कैंसिल चेक की कॉपी अपलोड करनी होगी.

28 अक्टूबर तक चलेगी काउंसलिंग

उत्तर प्रदेश के 2450 कॉलेजों में 2.4 लाख सीटों के लिए काउंसलिंग 28 अक्टूबर तक चलेगी. रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने काउंसलिंग 4 चरणों में कराने का फैसला लिया है. रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से मार्कशीट की मूल कॉपी अपलोड करने को कहा गया है. अगर, अभ्यर्थी लॉगिन और पासवर्ड भूल गए हैं, तो नए सिरे से वेबसाइट पर जाकर नया जेनरेट भी कर सकते हैं.

संस्कृत महाविद्यालयों में एडमिशन के लिए यदि अभ्यर्थी के पास स्नातक के तीनों में संस्कृत सब्जेक्ट रहा है, तो अभ्यर्थियों को हां का चयन करना होगा. इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी. सीट आवंटन के लिए एक से अधिक कालेजों का चयन करें. जिससे आवंटन अस्वीकृत ना हो सके. इसके साथ ही रूहेलखंड यूनिवर्सिटी ने काउंसलिंग की समस्याओं को दूर करने के लिए यूनिवर्सिटी में कंट्रोल रूम बनाने का फैसला लिया है. कंट्रोल रूम में 2 टीचर की तैनाती होगी. इसका नंबर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर दर्ज हो जाएगा.

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने 4 चरणों में काउंसलिंग कराने का फैसला लिया है. पहला चरण 30 सितंबर से 28 अक्टूबर तक चला है. इसमें एक से 75000 रैंक तक के अभ्यर्थी शामिल हुए थे.दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए 9 से 13 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन किए गए. 14 अक्टूबर यानी आज कॉलेज का चयन का अंतिम दिन है. 15 अक्टूबर को सीटों का एलाटमेंट किया जाएगा.

तीसरे चरण की काउंसलिंग में 200001 से 350000 रैंक तक के अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके तहत रजिस्ट्रेशन 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलेगा. 20 अक्टूबर तक कॉलेज का चयन और 21 अक्टूबर को सीट आवंटित कर दी जाएगी. चौथे चरण में 350001 से लेकर बाकी सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल होंगे. रजिस्ट्रेशन 21 से 26 अक्टूबर तब चलेंगे.27 अक्टूबर को कॉलेजों का चयन होगा 28 अक्टूबर को सीट एलॉटमेंट कर दी जाएंगी.

Next Article

Exit mobile version