लाइव अपडेट
यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम की दूसरी पाली की परीक्षा शुरू
यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम (UP BEd Entrance Exam 2022) के लिए आज, यानी 6 जुलाई को प्रवेश परीक्षा हो रही है. यूपी के 1598 और बरेली के 30 एग्जाम सेंटर्स पर सीसीटीवी कैमरों से कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. पहली पाली परीक्षा समाप्त हो चुकी है, जबकि दोपहर दो बजे से दूसरी पाली की परीक्षा शुरू हो चुकी है, जोकि शाम पांच बजे तक होगी.
लखनऊ में 3 हजार से अधिक छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 61 केंद्रों पर आयोजित की गई. पहली पाली में कुल 29,646 छात्र रजिस्टर्ड थे, जिनमें से कुल 26,421 छात्र ही परीक्षा में शामिल हो सके, जबकि 3,225 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी.
अलीगढ़ में 28 केंद्र पर 12420 दे रहे बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा
Aligarh News: अलीगढ़ जनपद के शहर-देहात क्षेत्र में 12420 अभ्यर्थी 28 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा दो पारियों में सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 तक और दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक चलेगी. परीक्षा को नकलविहीन व पारदर्शी तरीके से कराने के लिए पुलिस और मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं. अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पहले पाली की परीक्षा शुरू हो गई है.
यूपी में बीएड एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा शुरू
यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम (UP BEd Entrance Exam 2022) के लिए आज, यानी 6 जुलाई को पहली पाली की प्रवेश परीक्षा शुरू हो चुकी है. यूपी के 1598 और बरेली के 30 एग्जाम सेंटर्स पर सीसीटीवी कैमरों से कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी.
कानपुर में आज 42 केंद्रों पर परीक्षा देंगे छात्र
कानपुर में आज 42 केंद्रों पर 20,803 छात्र बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 से 12 तक चलेगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर दो से से शाम पांच बजे तक चलेगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर एंट्री शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थियों को अपना फोटो आईडी प्रूफ, फोटो, एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी साथ लाना अनिवार्य है. एक एडमिट कार्ड की कॉपी केंद्र में जमा की जाएगी
वाराणसी में हर सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट की तैनाती
वाराणसी के आज 108 केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा होगी, जिसमें कुल 45461 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी जिला और राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से की जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर पेपर पहुंचाने और कॉपियों को स्ट्रांग रूम में जमा करने का काम फोर्स की निगरानी में होगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 तक होगी और दूसरी पाली 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. वाराणसी जिले में दो नोडल केंद्र के अंतर्गत 46 सेक्टरों में बांटा गया है. हर सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. केंद्रों पर केंद्राध्यक्ष के अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. 500 मीटर के दायरे में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
दो पालियों में होगी प्रवेश परीक्षा
UP BEd Entrance Exam 2022: यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम (UP BEd Entrance Exam 2022) के लिए आज, यानी 6 जुलाई को प्रवेश परीक्षा होनी है. यूपी के 1598 और बरेली के 30 एग्जाम सेंटर्स पर सीसीटीवी कैमरों से कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी.
एग्जाम में रोड़ा नहीं बनेगा जाम
बीएड एंट्रेंस एग्जाम के दौरान अभ्यर्थियों की काफी भीड़ जुटेगी. इसलिए आवागमन में असुविधा न हो. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को जाम न लगने देने के निर्देश दिए हैं. परीक्षा से संबंधित अधिकारी, ट्रैफिक पुलिस, रेलवे और परिवहन विभाग को भी पूरी तरह से तैयार रहने के आदेश दे चुके हैं. विशेष तौर पर अभ्यर्थी ट्रैफिक जाम में न फंसे. इसके लिए 06 जुलाई को ट्रैफिक पुलिस की विशेष तैयारी है. कहीं किसी तरह का जाम न हो और कोई भी अभ्यर्थी एग्जाम देने से वंचित न रह जाए.
19 यूनिवर्सिटी में मिलेगा प्रवेश
यूपी बीएड 2022 एंट्रेंस एग्जाम के सफल अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश की 19 यूनिवर्सिटी (विश्विद्यालय) में प्रवेश मिलेगा. इसमें एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी,डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा, लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी, अयोध्या,चौधरी चरण सिंहयूनिवर्सिटी मेरठ, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी वाराणसी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी गोरखपुर.
इसके अलावा, छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी प्रयागराज, जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी बलिया, सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा यूनिवर्सिटी लखनऊ, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी नोएडा, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य यूनिवर्सिटी अलीगढ़, मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी सहारनपुर और महाराजा सुहेलदेव राज्य यूनिवर्सिटी आजमगढ़ आदि में प्रवेश मिल सकेगा.