24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP BEd Result 2022: यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी, प्रयागराज की रागिनी यादव ने किया टॉप

UP BEd Result 2022: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd Joint Entrance Exam 2022) का रिजल्ट 05 अगस्त यानी आज जारी कर दिया गया है. रिजल्ट, महात्मा ज्योतिबा फुले (MJP) रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mjpru.in और www.upbed2022.in पर जारी कर दिया गया है.

UP BEd Result 2022: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd Joint Entrance Exam 2022) का रिजल्ट 05 अगस्त यानी आज जारी कर दिया गया है. महात्मा ज्योतिबा फुले (MJP) रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mjpru.in और www.upbed2022.in पर रिजल्ट की घोषणा की गई है.

प्रयागराज की रागिनी यादव ने किया टॉप

यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम में प्रयागराज की रागिनी यादव ने 359.666 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है. बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्रयागराज की ही नीतू देवी ने दूसरा स्थान और अभय कुमार गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इस बार 664643 अभ्यर्थियों ने बीएड में आवेदन किया था. दोनों पेपर में 615021 अभ्यर्थी शामिल हुए. कुलपति प्रो केपी सिंह ने परीक्षा परिणाम जारी किया है.

निगेटिव मार्किंग बढ़ाएगी मुश्किलें

इस बार मू्ल्यांकन में निगेटिव मार्किंग की गई है. इससे बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की उम्मीदों को झटका लगना तय है. यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम 06 जुलाई को हुआ था. इसमें दो पेपर हुए थे. यह दोनों पेपर 400 अंक के हैं. दोनों पेपर्स में 100-100 प्रश्न रखे गए. इसमें प्रत्येक सवाल दो नंबर का था, लेकिन, पहली बार गलत जवाब देने वाले अभर्थियों की निगेटिव मार्किंग की गई है. एक प्रश्न का गलत जवाब देने पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे.

कैसे डाउनलोड करें यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट

इस बार बीएड एंट्रेस एग्जाम का जिम्मा एमजेपी रूहेलखंड ने संभाला है. एंट्रेंस एग्जाम में इस बार सबसे अधिक 6,67,456 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. यूपी बीएड एंट्रेस एग्जाम का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या इस पेज पर दिए गए रिजल्ट के सीधे लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद लॉगिन विंडो खुल जाएगी. इसमें यूजर आईडी और पासवर्ड डालें. फिर, ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें. विवरण जमा करने के बाद, यूपी बीएड 2022 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. स्कोर कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

10 से 25 अगस्त के बीच कराई जाएगी काउंसलिंग

यूपी बीएड एंट्रेस एग्जाम 2022 का रिजल्ट आने के बाद परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 10 से 25 अगस्त के बीच कराई जाएगी. अभ्यर्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण है.इससे अच्छे कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा.इसके साथ ही विश्वविद्यालयों से छात्रवृत्ति और अन्य लाभ भी मिल सकेंगे.इसलिए सभी अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है.

सफल अभ्यर्थियों को 19 यूनिवर्सिटी में मिलेगा प्रवेश

यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2022 के सफल अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश की 19 यूनिवर्सिटी (विश्विद्यालय) में प्रवेश मिलेगा. इसमें एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, डॉ.भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा, लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी, अयोध्या,चौधरी चरण सिंहयूनिवर्सिटी मेरठ, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी और संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी वाराणसी शामिल है.

इसके अलावा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी गोरखपुर. छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी प्रयागराज, जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी बलिया, सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा यूनिवर्सिटी लखनऊ, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी नोएडा, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य यूनिवर्सिटी अलीगढ़, मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी सहारनपुर और महाराजा सुहेलदेव राज्य यूनिवर्सिटी आजमगढ़ आदि में प्रवेश मिल सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें