BJP News: यूपी में नगर न‍िकाय चुनाव के ल‍िए भाजपा बिछा रही ब‍िसात, आज पदाध‍िकार‍ियों संग होगी मैराथन बैठक

भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव को लेकर हर जिले में और क्षेत्रवार प्रभारियों की घोषणा कर चुकी है. जिसमें सभी मंत्रियों की ड्यूटी अलग-अलग जिलों में लगाई जा चुकी है. अब माइक्रो प्लानिंग पर पार्टी यह बैठक आयोजित कर रही है. भाजपा उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल मान रही है.

By Neeraj Tiwari | October 8, 2022 9:40 AM

UP BJP Meeting Today: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की आज यानी शन‍िवार को मैराथन बैठक होने जा रही है. इस संबंध में जानकारी दी गई है क‍ि सुबह करीब 9:00 बजे से शुरू होकर शाम को 8:00 बजे तक अलग-अलग क्षेत्रों में बैठक आयोजित की जाएगी. सभी क्षेत्रों के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों को इस बैठक में बुलाया गया है.

सभी मंत्रियों की ड्यूटी अलग-अलग जिलों में

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव को लेकर हर जिले में और क्षेत्रवार प्रभारियों की घोषणा कर चुकी है. जिसमें सभी मंत्रियों की ड्यूटी अलग-अलग जिलों में लगाई जा चुकी है. अब जमीनी स्‍तर पर पार्टी यह बैठक आयोजित कर रही है. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल मान रही है. यही कारण है क‍ि एक ओर जहां बीजेपी बैठक पर बैठक का आयोजन कर रही है वहीं दूसरे दलों में अभी चुनाव की तैयारी की कोई सुगबुगाहट नहीं द‍िख रही है. वहीं, बीजेपी का मानना है क‍ि नगर न‍िकाय चुनाव में प्रदर्शन के आधार पर ही उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के परिणाम का आकलन भी किया जा सकेगा.

2000 वार्डों में पार्षदों का चुनाव होगा

पार्टी के उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों के मुताब‍िक, बैठक में पार्टी के पदाध‍िकार‍ियों को यह संदेश दे दिया जाएगा कि वह निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. पार्टी नगर निगमों और नगर पालिकाओं में 80 फीसदी से अधिक सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इसलिए इस बैठक को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अंदाजा लगाया जा रहा है क‍ि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव नवंबर में घोषित हो जाएंगे. दिसंबर तक चुनाव प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. नगर निगम में महापौर के अलावा नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और लगभग 2000 वार्डों में पार्षदों का चुनाव होगा.

क्‍या द‍िये जाएंगे न‍िर्देश?

नगर न‍िकाय चुनाव को लेकर अहम बैठक शनिवार को पूरे दिन होने वाली है. इस बैठक में प्रत्याशियों के चयन, चुनाव अभियान के संचालन, प्रत्याशियों को विजयी बनाने की रणनीति पर विचार होगा. अवध, ब्रिज, काशी, गोरखपुर, पश्चिम और कानपुर क्षेत्रों के पदाधिकारियों को बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह चुनाव में विजय संबंधित लक्ष्‍य देंगे. इसके अलावा प्रत्याशियों के चयन में क्या-क्या सावधानियां बरतनी हैं और किस तरह से सर्वे के आधार पर प्रत्याशी चुने जाने हैं इस पर भी इस बैठक में बात होगी.

Also Read: UP Weather Forecast: यूपी में 12 तक भारी बार‍िश का IMD का पूर्वानुमान, नद‍ियों का फ‍िर बढ़ने लगा जलस्‍तर

Next Article

Exit mobile version