Former IAS Officer AK Sharma UP BJP Vice President उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से शनिवार को बड़ा निर्णय लिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व आईएएस अधिकारी एके शर्मा को यूपी में पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. एके शर्मा के अलावा अर्चना मिश्रा और अमित वाल्मिकी को प्रदेश में मंत्री बनाया गया है.
गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी रहे एके शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी माने जाते हैं. इससे पहले एके शर्मा को योगी कैबिनेट में शामिल किए जाने की अटकलें लगायी जा रही थी. एके शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिपाहसलार माना जाता है. पिछले बीस सालों में पीएम मोदी से उनका रिश्ता आज भी ठीक वैसा ही कायम है. अरविंद कुमार शर्मा वर्ष 2001 से 2020 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी अधिकारी के तौर पर काम कर चुके हैं. वह गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय और उसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय में भी कार्यरत रहे हैं.
एके शर्मा ने समय से दो साल पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है. एके शर्मा ने गुजरात में होने वाले निवेशकों के सम्मेलन वाइब्रेंट गुजरात के आयोजन का दायित्व भी संभाला था. एके शर्मा स्वेच्छा से रिटायरमेंट लेने के बाद यूपी विधान परिषद चुनावों के ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे और वर्तमान में एमएलसी हैं.
पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद पूर्व आईएएस अधिकारी एके शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश भाजपा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय एवं राज्य नेतृत्व का कोटि कोटि धन्यवाद. वरिष्ठों के मार्गदर्शन में कार्यकर्ता मित्रों के सहयोग से समाज, प्रदेश एवं देश की सेवा करता रहूंगा. उत्तर प्रदेश भाजपा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय एवं राज्य नेतृत्व का कोटि कोटि धन्यवाद. वरिष्ठों के मार्गदर्शन में कार्यकर्ता मित्रों के सहयोग से समाज, प्रदेश एवं देश की सेवा करता रहूंगा.
एके शर्मा यूपी के मऊ के रहने वाले हैं. उन्होंने यहीं गांव के स्कूल से प्राथमिक पढ़ाई करने के बाद डीएवी इंटर कॉलेज से इंटर पास किया. जिसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रैजुएशन और पीएचडी भी की और फिर आईएएस अधिकारी बने. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एके शर्मा को नरेंद्र मोदी के करीब लाने वाले हर्षद ब्रह्मभट्ट हैं. जिनकी सिफारिश पर उनकी नियुक्ति बतौर सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय में हुई और यहीं से एके शर्मा और नरेंद्र मोदी के बीच एक अटूट रिश्ता शुरू हुआ.
Also Read: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में नार्को टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश, 9 किलो हेरोइन के साथ छह गिरफ्तार