UP News: आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर लगेगी मुहर, यूपी सरकार को लेकर दिल्ली में होंगे कई बड़े फैसले
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर किसको बैठाया जाए, इसे लेकर फैसला किया जा सकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब 3.30 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सीएम योगी दिल्ली में पीएम मोदी, अमित शाह से मिलेंगे. इसके अलावा जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान समेत कई नेताओं से मिलेंगे योगी.
Lucknow News: दिल्ली में सोमवार को शाम 7 बजे बीजेपी संगठन की एक बड़ी बैइक होगी. इसमें यूपी सरकार की कार्ययोजना को लेकर प्राथमिकता तय की जा सकती है. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर किसको बैठाया जाए, इसे लेकर फैसला किया जा सकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब 3.30 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सीएम योगी दिल्ली में पीएम मोदी, अमित शाह से मिलेंगे. इसके अलावा जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान समेत कई नेताओं से मिलेंगे योगी.
यूपी बीजेपी का कौन बनेगा अध्यक्ष?
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर नाम को लेकर अंतिम मुहर लगाने का दिन आ गया है. यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह हैं. वे मगर अब मंत्री बनकर सरकार में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह पर किसी और को प्रदेश अध्यक्ष का भार सौंपा जा सकता है. सोमवार को इस विषय पर एक बड़ी बैठक दिल्ली में शाम 7 बजे आयोजित की जाएगी. इसमें प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल सहित कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में यूपी सरकार के पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा के नाम पर मुहर लगने की अधिक संभावना है.
प्रदेश सरकार की कार्य योजना पर होगा मंथन
उत्तर प्रदेश सरकार की कार्य योजना को लेकर भी इस बैठक में मंथन किया जाएगा. साल 2024 में होने वाले संसदीय चुनाव को लेकर बीजेपी अभी से ही तैयारी कर रही है. ऐसे में संगठन भाजपा की 100 दिवसीय कार्य योजना को अपने प्रचार का मजबूत आधार बनाने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए संगठन की ओर से शाम 7 बजे होने वाली बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए प्राथमिकताओं को तय करने के लिए रणनीति बनाने पर निर्णय किया जाएगा.
प्रदेश संगठन में आने के लिए कई दावेदार
स्वतंत्रदेव सिंह के मंत्री बनने के बाद अब बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नामों पर भी चर्चा शुरू हो गई है. जिन नामों की अटकलें लगाई जा रही हैं उसमे श्रीकांत शर्मा, लक्ष्मीकांत वाजपई और दिनेश शर्मा शामिल हैं. इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में अब बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष वही बनेगा जो बीजेपी और पीएम मोदी के 2024 के एजेंडे पर खरा उतरने का काम करेगा. ऐसे में इन तीनों में से किस पर भरोसा जताया जाएगा. यह देखने वाली बात होगी.