यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव परिणाम: भाजपा को बंपर जीत, पीएम ने दी बधाई, योगी बोले-85% से अधिक सीटों पर मिला समर्थन

UP Block Pramukh Chunav Results उत्तर प्रदेश में शनिवार को संपन्न कराए गए ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए मतदान के बाद मतगणना जारी है. ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. इस चुनाव में भाजपा के अब तक 640 प्रत्याशी विजयी घोषित किए जा चुके हैं. वहीं, अलग-अलग जिलों में चुनाव के दौरान करीब दर्जन भर हिंसा की घटनाएं होने की बात भी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिंसा के दौरान पुलिस और पत्रकारों पर भी हमला बोला गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2021 7:16 AM

UP Block Pramukh Chunav Results उत्तर प्रदेश में शनिवार को संपन्न कराए गए ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए मतदान के बाद मतगणना जारी है. ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. इस चुनाव में भाजपा के अब तक 640 प्रत्याशी विजयी घोषित किए जा चुके हैं. वहीं, अलग-अलग जिलों में चुनाव के दौरान करीब दर्जन भर हिंसा की घटनाएं होने की बात भी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिंसा के दौरान पुलिस और पत्रकारों पर भी हमला बोला गया है.

85 फीसदी से अधिक सीटों पर प्राप्त हुआ समर्थन : सीएम योगी

इन सबके बीच, ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भारतीय जनता को मिली जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा को जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत में 85 फीसदी से अधिक सीटों पर समर्थन प्राप्त हुआ. ये केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को संगठन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का परिणाम है. सीएम योगी ने कहा कि अब तक जो परिणाम सामने आए हैं और जो रुझान हैं, उसमें भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में 635 से ज्यादा सीटों पर विजयी बन रही है. पूरे नतीजे आने पर ये संख्या और बढ़ेगी.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई 

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भाजपा को मिली जबरदस्त जीत पर पीएम मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम लहराया है. सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है, वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है. इस विजय के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं.

सपा को बड़ा झटका 

वहीं, मिल रही जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में ब्‍लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी बंपर जीत की ओर बढ़ रही है. वहीं, क्षेत्र पंचायत प्रमुख के 825 पदों में से अभी तक समाजवादी पार्टी को 71 सीटों पर जीत म‍िली है. जबकि, 84 सीटों पर अन्य व निर्दलीय प्रत्‍याश‍ियों ने जीत दर्ज की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा क‍ि रुझान भारतीय जनता पार्टी को ब्लॉक पंचायत चुनावों में जीत का संकेत देते हैं. हमने सभी जिलों में सबका विकास, सबका विश्वास के मकसद से काम किया है.

अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा आरोप

इस चुनाव परिणाम को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यूपी में सरकारी मशीनरी से ब्लॉक प्रमुख पदों पर जबरन कब्जा किया जाना जनादेश का अपमान है. उन्होंने कहा कि सत्ता के सहयोग से भाजपा ने अपने पक्ष में मतदान कराया. आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान में भाजपा सरकार की कोई आस्था नहीं है.

कई जगहों पर हुई हिंसा की घटनाएं

यूपी में ब्लॉक प्रमुख पद के मतदान और मतगणना के दौरान हुई घटनाओं पर डीजीपी मुख्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 17 जिलों में आपसी झड़प हुई. नारेबाजी, मारपीट के दोषियों के ख‍िलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए गए निर्देश द‍िए गए हैं. डीजीपी मुख्यालय के अनुसार अमेठी, बलिया, सिद्धार्थ नगर, कानपुर, हमीरपुर, अमरोहा, लखनऊ, सुल्तानपुर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, उन्नाव, प्रतापगढ़, इटावा, कानपुर देहात और चंदौली में मतदान के दौरान घटनाएं हुई.

वीडियो पत्रकार को पीटने का मामला आया सामने

इधर, न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के उन्नाव के मियागंज में सीडीओ अधिकारी द्वारा एक वीडियो पत्रकार को पीटने का मामला सामने आया है. उन्नाव जिलाधिकारी ने बताया कि पत्रकार ने हमें प्रार्थना पत्र दिया है. मामले में हम निष्पक्ष जांच करेंगे. एक भाजपा कार्यकर्ता ने भी पत्रकार से मारपीट की उन्हें पकड़ लिया है.

Also Read: जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय आतंकी सलाउद्दीन के दो बेटों को सरकारी नौकरी से किया गया बर्खास्त

Next Article

Exit mobile version