UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आज यानी 24 मार्च से शुरू हो रही है. आज बोर्ड के 51.92 लाख छात्र- छात्राएं परीक्षा देंगे. परीक्षाएं दो पालियों में सीसीटीवी कैमरे में कड़ी निगरानी के बीच होंगी. प्रथम पाली में सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है जोकि दोपहर 11.15 बजे तक चलेगी. दोपहर की पाली में दो बजे से शाम 5.15 बजे तक परीक्षा होगी. परीक्षा में नकल माफियाओं पर लगाम कसने के लिए प्रशासन ने सख्त इंतजाम कर लिए हैं.
परीक्षा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना पर रोक लगाने के लिए हर केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ 16 हजार से अधिक केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गई है. इसके अलावा एक लाख 16 कक्ष निरीक्षक लगाए गए हैं. एग्जाम सेंटर्स पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जाएगी. परीक्षा की निगरानी के लिए जिला और राज्य स्तर पर नियंत्रम कक्ष बनाए गए हैं, जहां से परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र पर आसानी से नजर रखी जाएगी.
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कड़ी सुरक्षा घेरे में यूपी बोर्ड 10th-12th की परीक्षा शुरू हो चुकी है. आज यूपी बोर्ड परीक्षा का पहला दिन हैं, जिसमें हईस्कूल और इंटर को मिलकर लगभग 52 लाख छात्र परीक्षा में भाग लेंगे. प्रदेश के 8373 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जबकि लगभग 1 लाख 37 हजार परीक्षा कक्ष बनाए गए हैं और सभी परीक्षा कक्षों को लगभग 3 लाख सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया. सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी लखनऊ में बने हाईटेक सेंटर से की जा रही है. कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद परीक्षा हो रही है. ऐसे में बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए यूपी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है.
-
छात्र एग्जाम सेंटर पर जाते समय अपना एडमिट कार्ड ध्यान से रख लें. प्रवेश पत्र के बगैर केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
-
देर से पहुंचने वाले छात्रों के एग्जाम हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
-
एडमिट कार्ड में लिखे नियमों का पालन करें.
-
छात्रों को अपने साथ फेस मास्क, सैनिटाइजर साथ रखना होगा.
-
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
-
परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अनुमति नहीं है.
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 27,81,654 छात्र परीक्षा देंगे, जिसमें 15,53,198 छात्र और 12,28,456 छात्राएं शामिल हैं. इस तरह यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 24.11 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 13,24,200 छात्र और 10,86,835 छात्राएं परीक्षा देंगी. बोर्ड ने परीक्षा के लिए कुल 8,373 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. सभी उम्मीदवार परीक्षा केंद्र की सूची देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जा सकते हैं.