लखनऊ : उत्तर प्रदेश बोर्ड आजा यानि शनिवार को 10 वीं और 12 वीं कक्षा के परिणाम घोषित करेगा. परीक्षा में लगभग 56 लाख छात्रों ने भाग लिया था. छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा कई अन्य वेबसाइट्स पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र अपने मोबाइल पर भी अपना रिजल्ट मंगा सकते हैं.
SMS के जरिये जानें रिजल्ट
SMS के जरिए रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को ‘UP12<space>roll number’ को 56263 पर भेजना होगा. roll number की जगह अपना रोल नंबर लिखें. SMS के जरिए 10वीं रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को ‘UP10roll number’ को 56263 पर भेजना होगा. roll number की जगह अपना रोल नंबर लिखें.
इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं UP Board 10th और 12th के Result
www.upmsp.nic.in
www.upmspresults.up.nic.in
www.upmsp.edu.in
www.upresults.nic.in
upresults.nic.in पर ऐसे चेक करें
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा.
इसके बाद आपको अपने क्लास का चयन कर उसके रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
10वीं या 12वीं के रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालना होगा.
इसके बाद क्लिक करते ही आपको अपना रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
छात्र-छात्राएं चाहें तो रिजल्ट का प्रिंट ले सकते हैं.
बता दें कि यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज यानि शनिवार को आने वाला है. यूपी बोर्ड के परिणाम घोषित होने में अब बस कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं. परीक्षा का परिणाम आज दोपहर 1:30 बजे तक जारी होने की उम्मीद है. इस बार छात्र-छात्राओं को पहली बार डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट देने जा रहा है. परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट तो अपलोड कर दिया जाएगा.