UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज बोर्ड के कक्षा 10 और कक्षा 12 का रिजल्ट जारी करेगा. बोर्ड का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपलोड किया जाएगा. इस बार यूपी बोर्ड के परिणामों में किस शहर का परचम लहरेगा, इसपर सबकी नजर रहेगी. बता दें कि पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा टॉपर्स कानपुर और प्रयागराज ने दिए हैं. वहीं यूपी बोर्ड के इन टॉपर्स को सरकार की तरफ से तमाम सुविधाएं भी मिलती हैं.
बता दें कि पिछले साल बोर्ड परीक्षा में जिन छात्रों ने टॉप किया था उनको सरकार की ओर से एक-एक लाख रुपये और एक लैपटॉप दिया गया था. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने टॉपर्स के घरों तक पक्की सड़के बनाने और उस सड़क का नाम टॉपर्स के नाम पर रखे जाने की घोषणा की थी. दरअसल वर्ष 2020 में सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के घर तक जाने वाली सड़क का नाम उनके नाम पर करने का निर्णय लिया था. ऐसे में जिन टॉपर्स के आवास तक पक्की सड़क नहीं पहुंची थी, वहां पक्की सड़क के निर्माण आदेश दिया गया था.
बता दें कि यूपी बोर्ड ने इस बार 10वीं और 12वीं के एग्जाम ऑफलाइन मोड में आयोजित करवाए थे. इस बार UPMSP 10वीं कक्षा के लिए 27,81,654 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जबकि यह परीक्षा 24 मार्च से 9 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. बता दें कि वर्ष 2021 में कोरोना के चलते यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थी. ऐसे में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया था. नतीजों के अनुसार 2021 में 10वीं का पास प्रतिशत 99.52 फीसदी था.