UP बोर्ड की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आने की तारीख पर बड़ा खुलासा, इस डेट पर जारी किए जा सकते हैं परिणाम
तारीख संबंधी फर्जी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने मंगलवार को कहा, 'विभाग द्वारा आधिकारिक तौर पर तारीख घोषित नहीं की गई है.' हालांकि, राज्य माध्यमिक विद्यालय विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यूपी बोर्ड के परिणाम 15 जून के आस-पास आने की उम्मीद है.
UP Board 10th and 12th Result Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी/UPMSP) की ओर से 15 जून तक यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा करने की उम्मीद है. यूपीएमएसपी 10वीं एवं 12वीं के परिणाम की तारीख के बारे में कुछ खबरें प्रसारित हो रही हैं, जिसमें कहा गया है कि साल 2022 के लिए यूपी बोर्ड का परिणाम 9 जून को घोषित किया जाएगा. तारीख संबंधी फर्जी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने मंगलवार को कहा, ‘विभाग द्वारा आधिकारिक तौर पर तारीख घोषित नहीं की गई है.’ हालांकि, राज्य माध्यमिक विद्यालय विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यूपी बोर्ड के परिणाम 15 जून के आस-पास आने की उम्मीद है.
खबर अपडेट की जा रही है…