यूपी बोर्ड ने 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन के लिए बड़ा फैसला, जानें 10 सितंबर तक होगा क्या?

यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नौवीं और 11वीं में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ाकर 10 सितंबर कर दी है. जो छात्र अभी तक किसी वजह से रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, उनके पास अब भी अवसर मौजूद है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2022 7:23 PM

UP Board Registration: यूपी बोर्ड (UP Board) में कक्षा 9 व 11 के छात्रों के अग्रिम पंजीकरण आवेदन पत्रों को परिषद वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड करने की तिथियों में संशोधन करते हुए वृद्धि कर दी गई है. पहले इसकी लास्ट डेट 25 अगस्त थी लेकिन अब इसकी आखिरी तारीख 10 सितंबर कर दी गई है.

650 से अधिक स्कूल

यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नौवीं और 11वीं में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ाकर 10 सितंबर कर दी है. जो छात्र अभी तक किसी वजह से रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, उनके पास अब भी अवसर मौजूद है. उत्तर प्रदेश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में कुल 650 से अधिक राजकीय इंटरकॉलेज, अशासकीय और वित्तविहीन स्कूल हैं.

हर चालान की फीस 50 रुपये निर्धारित

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 9वीं और 11वीं में अब तक 80 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. अभी स्कूलों में एडमिशन चल रहे हैं. इसके चलते बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ाई है. 9वीं और 11वीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन होगा. इसके लिए स्कूल प्रिंसिपल छात्रों से 50 रुपये प्रति चालान के जरिए कोषागार में धनराशि जमा करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

पेपर की जांच 15 सितंबर तक

इसके अलावा वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्र-छात्राओं के विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर संस्था के प्रधान द्वारा उनके विवरण नाम, माता पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय फोटो आदि सभी की जांच करने की तिथि 11 सितंबर से 15 सितंबर तक की गई है. इसके अलावा डीआईओएस कार्यालय में नामावली व कोषपत्र की एक प्रति भेजे जाने का समय 10 अक्तूबर तक निर्धारित किया गया है.

Also Read: सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने यूपी बोर्ड के मेधाव‍ियों से कहा- पुरानी किताबें स्‍कूल की लाइब्रेरी को दान करें

Next Article

Exit mobile version