UP Board Admit Card 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की बोर्ड परीक्षाओं का काउंटडाउन शुरू हो गया है. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी. नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी जगह जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती कर निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं अब परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है.
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए अपनी वेबसाइट पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के प्रवेश पत्र जारी करेगा. परीक्षार्थी एडमिट कार्ड https://upmsp.edu.in/ से डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि रेगुलर और प्राइवेट अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड की प्रक्रिया में थोड़ा अंतर है. पोर्टल पर प्रवेश पत्र उपलब्ध होने के बाद रेगुलर परीक्षार्थी संबंधित स्कूल प्रमुख के माध्यम से इसे हासिल कर सकेंगे, वहीं प्राइवेट छात्रों को वेबसाइट से इसे डाउनलोड करना होगा.
एडमिट कार्ड के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट के होमपेज पर यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद स्कूल लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें. फिर एडमिट कार्ड एक्सेस करें और डाउनलोड करें. इसके बाद प्रिंट आउट लेकर रख लें. एडमिट कार्ड सोमवार या मंगलवार को जारी किया जा सकता है. इस पर परीक्षार्थी का रोल नंबर होगा. बिना एडमिट कार्ड के छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
Also Read: UP Board Exams 2023: यूपीएमएसपी कक्षा 10, 12 की तैयारी के टिप्स upmsp.edu.in पर जारी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की जारी तिथियों के मुताबिक यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से शुरू होकर 3 मार्च 2023 तक चलेंगी. इस तरह बोर्ड परीक्षाएं 14 दिनों के भीतर संपन्न करायी जाएंगी. इनमें 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च 2023 को समाप्त होंगी. परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी और 11:15 पर समाप्त होगी, जबकि दूसरे शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे शुरू होगी और शाम 5:30 पर समाप्त होगी.
-
यूपी बोर्ड परीक्षा में मोबाइल, कैलकुलेटर समेत अन्य किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल पर रोक रहेगी.
-
परीक्षार्थियों को ऐसी कोई सामग्री लेकर परीक्षा कक्ष में नहीं घुसने दिया जाएगा, जिसके जरिए नकल की जरा सी भी आशंका बन रही हो.
-
उत्तर पुस्तिकाएं जमा होने के बाद ही सभी परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर से बाहर जाने दिया जाएगा.
-
पुरुष निरीक्षक परीक्षा केंद्र पर छात्राओं की तलाशी नहीं लेंगे.
-
जिस केंद्र पर छात्राएं परीक्षार्थी होंगी, वहां महिला निरीक्षकों की ड्यूटी रहेगी. किसी भी शिक्षक की ड्यूटी उसके अनुरोध पर किसी खास परीक्षा केंद्र पर नहीं लगाई जाएगी.