UP Board Result 2021 Live Updates: इस दिन जारी हो सकता है 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, सीएम योगी करेंगे घोषणा

UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के छात्राओं का रिजल्ट जल्द ही जारी हो सकता है. बोर्ड ने दोनों कक्षाओं की मार्कशीट तैयार कर ली है. बस इंतजार है तो उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के निर्देश का.

By PankajKumar Pathak | July 29, 2021 6:10 PM
an image

UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के छात्राओं का रिजल्ट जल्द ही जारी हो सकता है. बोर्ड ने दोनों कक्षाओं की मार्कशीट तैयार कर ली है. बस इंतजार है तो उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के निर्देश का. जैसे ही उनका निर्देश मिलता है, रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रिजल्ट जारी होने की तारीख की आधिकारिक घोषणा करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि रिजल्ट डेट की घोषणा इसी हफ्ते कर दी जाएगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी बोर्ड के 10 वीं और 12वीं का रिजल्ट अगस्त के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे. बोर्ड ने 10वीं के छात्रों का रोल नंबर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से जारी कर दिया है. छात्र रोल नंबर की सहायता से अपना रिजल्ट देख सकेंगे. वहीं 12वीं के छात्रों का रोल नंबर जारी होना अभी बाकी है. रोल नंबर डाउनलोड करने का लिंक upmsp.edu.in है.

Also Read: यूपी में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 33,700 पदों पर होगी भर्तियां, कैलेंडर जारी

बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने सभी बोर्ड को 12वीं के नतीजे 31 जुलाई तक जारी करने का आदेश दिया है. अब कोर्ट की ओर से तय की गई तारीख में चार दिन ही बचे हैं, लेकिन यूपी बोर्ड अभी तक 10वीं के नतीजे घोषित नहीं कर पाया है. यह एक गंभीर स्थिति है. यूपी बोर्ड के 12वीं के छात्राओं का रोलनंबर आधिकारिक वेबसाइट upboard.nic.in पर अभी तक अपलोड नहीं किए गए हैं, जबकि 10वीं के छात्राओं का रोल नंबर 10 जुलाई को ही अपलोड कर दिए गए थे.

कैसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.

  • यहां up 10th result, up 12th result 2021 पर क्लिक करें.

  • मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज करें.

  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • आप अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Posted by : Achyut Kumar

Exit mobile version