UP Board 10th Result 2022 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम जारी हो गया है. माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी किए गए परिणाम में 88.18 फीसदी छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है. 10वीं की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है. 91.69 प्रतिशत छात्राएं सफल आई हैं. लड़कों में कानपुर के प्रिंस पटेल ने टॉप किया है. लड़कियों में मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर पहले नंबर पर रहीं हैं. इस बात टॉप टेन में कुल 27 छात्रों ने जगह बनायी है.
-
कानपुर के प्रिंस पटेल टॉपर
-
दूसरे स्थान पर मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानुपर नगर की किरन कुशवाहा
-
कनौज के अनिकेत शर्मा तीसरे नंबर पर
-
प्रयागराज से आस्था चौथे नंबर पर
-
सीतापुर से एकता पांचवें नंबर पर
-
सीतापुर की शीतल वर्मा छठे नंबर पर
-
मऊ की हर्षिता शर्मा सातवें नंबर पर
-
वाराणसी के अशुतोष कुमार आठवें नंबर पर
-
रायबरेली के अजय प्रताप आठवें नंबर पर
बता दें कि टॉप 10 में कानपुर से सात छात्रों ने स्थान बनाया है. इनमें दूसरा स्थान पर किरन कुशवाहा 97.50 प्रतिशत, चौथा स्थान पलक अवस्थी 97.12 प्रतिशत, पांचवां स्थान नैनसी वर्मा 97.00 प्रतिशत , पांचवां स्थान प्रांशी द्विवेदी 97.00 प्रतिशत, आठवां स्थान राज यादव 96.33 प्रतिशत और नौंवा स्थान शिवा 96.17 प्रतिशत शामिल है.
-
1. प्रिंस पटेल – 97.67%
-
2.संस्कृति ठाकुर और किरण कुशवाहा – 97.50%
-
3. अनिकेत शर्मा – 97.33%
-
4. पलक अवस्थी और आस्था सिंह – 97.17%
-
5. एकता वर्मा, अथर्व श्रीवास्तव, नैंसी वर्मा और प्रांशी द्विवेदी – 97.0%
-
6. शीतल वर्मा – 96.83%
-
7. इच्छिता वर्मा और हर्षिता शर्मा – 96.50%
-
8. अजय प्रताप सिंह, राज यादव, ओमशी सिंह, अंजली चौहान और आशुतोष कुमार- 96.33%
-
9. शिवा, अनुप्रिया जैन और रोशनी निषाद – 96.17%
-
10. अभय पटेल, हर्षिता सिंह, आस्था तिवारी, निशिता यादव और अंशु यादव- 96.0%
हाईस्कूल के परिणाम में बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 5.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जबकि लड़कियों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. प्रयागराज का रिजल्ट 89.93 प्रतिशत रहा. वहीं वर्ष 2021 में कोरोना के चलते यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थी. ऐसे में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया था. नतीजों के अनुसार 2021 में 10वीं का पास प्रतिशत 99.52 फीसदी था. इसमें कक्षा 10वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 99.52% एवं लड़कियों का पास प्रतिशत 99.55 फीसदी था.