UP Board Compartment Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की बोर्ड परीक्षा में फेल (Fail) हो चुके छात्रों के लिए पास (Pass) होने का एक और मौका दिया गया है. कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म आज यानी 10 जुलाई से शुरू हो रहे हैं. आवेदन के लिए छात्रों को upmsp.edu.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. एग्जाम के लिए आवेदन की लास्ट डेट 25 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक विषय में 33 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य है. यूपीएमएसपी के नियम के अनुसार, 10वीं में हिंदी के अलावा किसी 1 विषय में फेल होने वाले छात्रों को सफल घोषित किया जाएगा. वहीं, हाईस्कूल में दो विषयों में फेल होने पर छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. जो छात्र 2 से ज्यादा विषयों में फेल हैं, उन्हें पास घोषित नहीं किया जाएगा.
हाईस्कूल (10th) की तरह ही इंटरमीडिएट (12th) की परीक्षा में भी पास होने के लिए प्रत्येक विषय में 33 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य है. जिन छात्र को 33 प्रतिशत अंक प्राप्त नहीं हुए हैं, जोकि ग्रेस लगने के बाद भी परीक्षा में सफल नहीं हुए हैं. ऐसे छात्रों के लिए भी कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन पत्र upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे.
दरअसल, यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम में कम अंक आने पर जो परीक्षार्थी असंतुष्ट हैं, वे स्क्रूटनी फार्म भर सकते हैं. फार्म भरने की लास्ट डेट 12 जुलाई निर्धारित की गई है. 10वीं और 12वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के स्क्रूटनी का आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है. बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 18 जून को 10वीं और 12वीं का बोर्ड रिजल्ट जारी किया था. इस बार 10वीं में 88.18 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है, जबकि 12वीं में 85.33 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है, तो वहीं लगभग 15 फीसदी छात्र फेल हुए हैं. बोर्ड परीक्षा में असफल छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है. ऐसे छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा के जरिए सफलता हासिल कर सकते हैं.
Posted By Sohit Kumar