UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तिथियों को विधानसभा चुनाव के बाद ही अब घोषित किया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मार्च के तीसरे सप्ताह में एग्जाम की डेट जारी की जायेगी. हालांकि, बोर्ड द्वारा 14 अगस्त को जारी अपने शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार मार्च के अंत में 10वीं-12वीं की परीक्षाएं प्रस्तावित थी. लेकिन चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद परीक्षा के कार्यक्रमों में बदलाव किया जा रहा है.
गौरतलब है कि देश और प्रदेश में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तीन बार से बोर्ड एग्जाम की डेट जारी होने के बाद भी परीक्षाएं नहीं हो पा रही. जबकि इस बार अगस्त में ही परीक्षाओं को मार्च के आखिरी में कराने की बात कही गई थी. लेकिन अब उत्तरप्रदेश चुनाव को अधिसूचना जारी होने के बाद परीक्षा अप्रैल में हो सकती है. वहीं बताया जा रहा की मार्च के तीसरे सप्ताह में यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथियों को घोषित करेगा. गौरतलब है कि इसबार करीब 28 हजार स्कूलों के बच्चे बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे. इसमें 27,83,742 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल परीक्षा के लिए और 23,91,841 विद्यार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं.
दरअसल, इससे पहले 24 जनवरी को परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जानी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इस डेट को आगे बढ़ा दिया गया. अब 10 फरवरी को परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. इस बार शासन ने परीक्षा में नकल पर नकेल कसने और माफियाओं के मंसूबों पर पानी फैरने की पूरी तैयारी कर ली है.