Loading election data...

UP Board Exam Alert: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर नकल माफियाओं के लिए अलर्ट, डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा बयान

UP Board Exam 2022: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (deputy cm dinesh sharma) ने परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके संकेत दे दिए हैं. ऐसे में आगामी बोर्ड परीक्षा में नकल माफियों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2022 4:49 PM

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड (UPMSP) कभी भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर सकता है. परीक्षा केंद्रों (UP Board Exam Center) की अंतिम सूची 10 फरवरी को जारी की जा सकती है. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election) के तुरंत बाद परीक्षाएं संपन्न करा ली जाएंगी. परीक्षा का शेड्य़ूल 31 जनवरी से पहले जारी किया जा सकता है. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Deputy cm dinesh sharma) ने परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने की पूरी तैयारी कर ली है.

परीक्षाओं में होने वाली नकल पर लगी लगाम

दरअसल, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि, प्रदेश में परीक्षाओं में होने वाली नकल पर पूरी तरह से लगाम लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि, शैक्षिक माहौल बदलकर, निवेश लाकर हमने उत्तर प्रदेश की छवि सुधारी है. आज मेधा का पलायन रुका है. उन्होंने कहा कि पांच साल में हमने जो शिक्षा में कार्य किया है, उससे अब 14 से ज्यादा देशों के लोग यहां आकर अध्यययन और अध्यापन कर रहे हैं.

प्रदेश में नकलविहीन परीक्षा का उद्देश्य

डिप्टी सीएम ने चार उद्देश्य को गिनाते हुए कहा, सुखी मन अध्यापक, तनावमुक्त विद्यार्थी, रोजगारपरक शिक्षा, नकलविहीन परीक्षा चार उद्देश्य हैं. उन्होंने कहा कि पहले नकल और परीक्षा केंद्र आवंटन उद्योग बन गया था. कॉलेजों और विद्यालयों में पढ़ाई के लिए पूरे वर्ष का टाइमटेबल बनाया गया.

बोर्ड परीक्षा देते समय न करें गलती

दरअसल, इस बार बोर्ड परीक्षा पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. प्रशासन ने सभी स्कूलों को छात्रों की कॉपी पर नजर बनाए रखने के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही शिक्षा विभाग के सभी अध्यापकों और मॉनिटरिंग कमेटियों को इसके लिए अलर्ट कर दिया है. कई बार छात्र पास होने के लालच से कॉपी में नोट रख देते हैं, ऐसे छात्रों के लिए अलर्ट है कि परीक्षा देते समय किसी भी तरह की गलती न करें, नहीं तो भविष्य खराब हो सकता है.

बचे हुए समय में ऐसे करें परीक्षा की तैयारी

छात्रों के पास अब परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा है. ऐसे में अधिक से अधिक रिवीजन ही एक मात्र उपाय है अच्छे अंक लाने का. सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां होज पेज पर दाईं और उपलब्ध मॉडल पेपर 2021-22 लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अपसे आपकी क्लास के बारे में पूछा जाएगा, यहां अपनी क्लास का चयन करें. इसके बाद अलग-अलग सब्जेक्ट लिस्ट नजर आएगी. आप अपनी जरूरत के अनुसार मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. पेपर डाउनलोड करने के बाद पीडीएफ की प्रिंट करा लें या कहीं सेव कर लें.

Posted by Sohit kumar

Next Article

Exit mobile version